सार
आंखों की सर्जरी के बाद भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं। हाल ही में बिग बी ने अपनी ही फिल्म अग्निपथ की कुछ फोटो और बाबूजी की कविता शेयर की। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अमिताभ बच्चन बिखरे बालों में परेशान से नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी आंखों में हर समस्या से जूझने का माद्दा साफ झलक रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बाबूजी हरिवशंराय बच्चन की कविता अग्निपथ की लाइनें भी शेयर की हैं।
मुंबई। आंखों की सर्जरी के बाद भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं। हाल ही में बिग बी ने अपनी ही फिल्म अग्निपथ की कुछ फोटो और बाबूजी की कविता शेयर की। इस ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में अमिताभ बच्चन बिखरे बालों में परेशान से नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी आंखों में हर समस्या से जूझने का माद्दा साफ झलक रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बाबूजी हरिवशंराय बच्चन की कविता अग्निपथ की लाइनें भी शेयर की हैं। अमिताभ ने लिखा- ये महान दृश्य है, चल रहा मनुष्य है, अश्रु श्वेत रक्त से लथपथ लथपथ लथपथ...अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ...। बता दें कि इससे पहले अमिताभ ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था- हमारा अस्तित्व एक दयाहीन निर्मम जटिल उलझन है, दो मात्राओं या संख्याओं का समीकरण जिसका समाधान या निराकरण अभी तक नहीं हुआ है। उनके इस ट्वीट पर एक फैन ने जवाब देते हुए कहा- आशा है ईश्वर की कृपा से आज आपको थोड़ा आराम मिला होगा, आप से विनती है प्लीज आप अपना ध्यान रखिए।
बता दें कि अमिताभ बच्चन की आंख से मोतियाबिंद हटाने के लिए एक छोटा लेजर ऑपरेशन किया गया है। उन्हें शुरुआत में 24 घंटे तक डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया। शनिवार रात करीब सवा 10 बजे अमिताभ ने ब्लॉग पर लिखा था- मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...नहीं लिख सकता। अमिताभ के इतना लिखते ही दुनियाभर में उनके फैन्स फिक्रमंद हो गए थे और बिग बी की सलामती के लिए दुआएं मांगने लगे थे।
सर्जरी के बाद अमिताभ ने एक ब्लॉग लिखकर फैन्स का शुक्रिया अदा किया था। इस ब्लॉग में अमिताभ ने अपनी कई फोटोज शेयर कीं, जिनमें उनके कान पर टेप लगा नजर आ रहा है। अमिताभ ने लिखा- मेरे स्वास्थ्य के लिए आप सभी की चिंताओं और प्रार्थनाओं हेतु आभार। इस उम्र में आंखों की सर्जरी नाजुक होती है और इसे सटीक रूप से देखभाल की जरूरत होती है। सबसे जरूरी और अहम काम किया जा चुका है और उम्मीद है बाकी भी सब अच्छे से होगा। दृष्टि और उसकी रिकवरी धीमी और कठिन है, इसलिए अगर टाइपिंग की गलतियां हैं तो उन्हें माफ करना।
अमिताभ ने बताया कि प्रोगेस धीमी है और दूसरी आंख की सर्जरी भी होनी है। इसलिए समय ज्यादा लगेगा। उम्मीद है कि विकास बहल की नई फिल्म, जिसका टेंटटिव टाइटल गुडबाय है के लिए अपने शेड्यूल तक सब कुछ ठीक हो जाएगा, जो कुछ ही समय में शुरू होना है।