सार

अमिताभ बच्चन और अजय देवगन रनवे 34 में एक साथ नजर आए हैं। मूवी की धीमी शुरुआत के बीच सदी के महानायक ने बॉलीवुड के 'सिंघम'को हाथ से चिट्ठी लिखी हैं। जिसमें उनके काम की तारीफ करते दिखाई दिए हैं।

मुंबई. अजय देवगन और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर मूवी रनवे (Runway 34) 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस मूवी में अजय देवगन (Ajay devgn) एक्टिंग तो करते नजर आए ही इसके अलावा उन्होंने इसे डायरेक्ट भी किया है। जी हां, बॉलीवुड के 'सिंघम'के डायरेक्शन में इस फिल्म को बनाया गया है। हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। पहले दिन उसने 3-4 करोड़ के बीच कारोबार किया है।

इधर, बिग बी ने अजय देवगन के काम से प्रभावित होकर उन्हें लेटर लिखा। जिसके बाद एक्टर ने उस लेटर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अमित जी को थैक्यू कहा। सबसे पहले जान लीजिए की अमिताभ बच्चन ने लेटर में क्या लिखा। सदी के महानायक ने लिखा,'अजय, अजय, अजय। रनवे 34 का  हिस्सा बनना और तुम्हारे जैसे डायरेक्टर के साथ काम करना मेरा सौभाग्य था। तुम्हारा काम ग्रेट है।  जिस तरह से तुमने सबकुछ जोड़कर इस फिल्म को बनाया है, वो जबरदस्त था। लोग कह रहे हैं कि यह तुम्हारा बेस्ट काम है।लेकिन मैं जानता हूं कि तुम्हारा और बेस्ट आना बाकी है। बधाई हो। प्यार, अमिताभ बच्चन।'

अजय देवगन ने अमित जी को शुक्रिया अदा किया

इस लेटर को अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा,'जब अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार आपके डायरेक्टोरियल वेंचर में काम करें, तो यह ऐसा सौभाग्य होता है जिसे शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है।  और जब वे अपने हाथों से लिखे नोट में आपकी तारीफ करते हैं तो आपके अंदर के इमोशंस बाहर निकलने लगते हैं। मुझे गर्व और खुशी है। थैक्यू अमित जी।'

View post on Instagram
 

सच्ची घटना पर बनी है फिल्म

बता दें कि रनवे 34 में अमिताभ बच्चन और रकुल प्रीत सिंह अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई दिए हैं। फिल्म सच्ची घटना पर आधारित एविएशन थ्रिलर है। यह मूवी विक्रांत खन्ना नाम के पायलट के लाइफ पर बनाई गई है। साल 2015 में विक्रांत के साथ ऐसा ही हादसा होता है। जहां खराब मौसम की वजह से उन्हें इमरजेंसी लैडिंग करवानी पड़ती है। 

और पढ़ें:

अजय देवगन पर भारी पड़े टाइगर श्रॉफ, जानें RUNWAY 34 और HEROPANTI 2 BOX OFFICE COLLECTION

पंजाबी सिंगर तरसेम सिंह सैनी का 54 साल की उम्र में निधन, जानें मौत के पीछे की वजह

ऋषि कपूर को याद कर NEETU KAPOOR का छलका दर्द, बोलीं-रोज कोई ना कोई मुझे उनकी याद दिलाता है