सार
बॉलीवुड के पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (AR Rahman)की बेटी खतीजा (Khatija) ने सगाई कर ली है। खतीजा ने ये बात खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी। सगाई की फोटो शेयर करते हुए खतीजा ने अपने होने वाले पति से भी मिलवाया है।
मुंबई। बॉलीवुड के पॉपुलर म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान (AR Rahman)की बेटी खतीजा (Khatija) ने सगाई कर ली है। खतीजा ने ये बात खुद सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी। सगाई की फोटो शेयर करते हुए खतीजा ने अपने होने वाले पति से भी मिलवाया है। खतीजा की सगाई रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ हुई है, जो कि ऑडियो इंजीनियर हैं। बता दें कि खतीजा के लिए उनकी सगाई इस मायने में भी खास रही क्योंकि उसी दिन उनका बर्थडे भी था। बता दें कि इस सगाई में दोनों के फैमिली मेंबर्स के अलावा कुछ खास करीबी ही शामिल हुए।
खतीजा ने सगाई के दौरान गुलाबी रंग की ड्रेस पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने कपड़ों से मैच करता हुआ मास्क भी लगा रखा था। खतीजा ने अपने होने वाले शौहर रियासदीन शेख मोहम्मद की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है। बता दें कि कुछ महीनों पहले तस्लीमा नसरीन ने खतीजा को उनके हिजाब को लेकर ट्रोल किया था। तस्लीमा नसरीन ने कहा था कि जब मैं पढ़े-लिखे लोगों को बुर्के में देखती हूं, तो घुटन होती है। इसका जवाब देते हुए खतीजा ने उन्हें लिखा था- खातिजा ने तस्लीमा नसरीन को करारा जवाब देते हुए कहा था- अगर आपको मेरे कपड़ों से घुटन होती है, जो साफ हवा खाइए। मुझे अपने कपड़ों में घुटन नहीं गर्व महसूस होता है।
रहमान ने किया था बेटी का सपोर्ट :
एआर रहमान (AR Rahman) ने बेटी का सपोर्ट करते हुए कहा था- खतीजा द्वारा बुर्का पहनना एक धार्मिक महत्व से जुड़ा फैसला है और वो इसे पहनना चाहती है, इसलिए पहनती है। उसे क्या पहनना है, यह उसका फैसला है। मैं आलोचनाओं को लेकर किसी से भी प्रतिशोध की भावना नहीं रखता। रहमान ने कहा था- मुझे लगता है कि बच्चों को उस तरीके से पालें, जिसमें उन्हें हमारी समस्याओं और परेशानियों के बारे में पता हो। उन्हें पता है कि उन्हें अच्छा और बुरा हमसे विरासत में मिला है और जो है यही है। वे अपनी मर्जी का करने के लिए आजाद हैं।
हिंदू से मुसलमान बने रहमान :
रहमान (AR Rahman) का जन्म एक हिंदू फैमिली में हुआ था लेकिन धर्म परिवर्तन के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर अल्ला रक्खा रहमान रख लिया। कहा जाता है कि 1989 में रहमान की छोटी बहन काफी बीमार पड़ गई थी। डॉक्टरों ने उसके बचने की उम्मीद छोड़ दी थी। इसके बाद रहमान ने अपनी बहन के लिए मस्जिदों में दुआएं मांगी और जल्द ही उनकी दुआ रंग लाई और बहन ठीक हो गई। इस चमत्कार को देख रहमान ने इस्लाम कबूल कर लिया था। बता दें कि रहमान की पत्नी का नाम सायरा बानो है। रहमान ने 12 मार्च, 1995 को सायरा से शादी की थी। शादी के वक्त रहमान की उम्र 27 जबकि सायरा की 21 साल थी। उनकी दो बेटियां खतीजा और रहीमा हैं, जबकि बेटे का नाम अमीन है।
ये भी पढ़ें :
2 बच्चों के पिता पर आया Rashmika Mandanna का दिल, जानें किस पर दिल हार बैठी एक्ट्रेस
नाक में स्प्रे करती दिखी Kareena Kapoor, नए साल की पजामा पार्टी में वाइन गिलास लिए नजर आए Saif Ali Khan
Nana Patekar Birthday: इतने अमीर हैं फिर भी जीते हैं साधारण जिंदगी, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
New Year 2022: Sonam Kapoor ने पति संग लिपलॉक तो Shilpa Shetty ने कूदते-फंदते किया नए साल स्वागत