सार
आर्यन खान ड्रग्स केस में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर करोड़ों रुपए लेने के अरोप लगे थे। हालांकि, वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर अपनी सफाई दी है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा- मुझे झूठे केस में फंसाने की साजिश रची जा रही है।
मुंबई. क्रूज ड्रग्स केस (Drugs Case) में शाहरुख खान (Sharhrukh Khan) का बेटा आर्यन खान (Aryan Khan) फिलहाल आर्थर रोड जेल में बंद है। उनकी जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 26 अक्टूबर को होग। इसी बीच आई खबर में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर करोड़ों रुपए लेने के अरोप लगे थे। हालांकि, वानखेड़े ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को लेटर लिखकर अपनी सफाई दी है। उन्होंने चिट्ठी में लिखा- मुझे झूठे केस में फंसाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ अज्ञात लोग मेरे खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं। बता दें कि समीर वानखेड़े पर आर्यन खान ड्रग्स केस में मुख्य गवाह केपी गोसावी के बॉडीगार्ड ने उन पर गंभीर आरोप लगाए थे। दरअसल, आर्यन ड्रग्स केस में एक नया ट्विस्ट आया था। खुद को इस केस से जुड़े शख्स केपी गोसावी (KP Gosavi) का बॉडीगार्ड बताने वाले प्रभाकर सैल ने वानखेड़े और गोसावी पर पैसों की डील के आरोप लगाए थे।
सुनी थी करोड़ों की डील की बात
रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभाकर सैल नाम के इस गवाह ने एक हलफनामे में दावा किया है कि उसने केपी गोसावी और किसी सैम डिसूजा के बीच 25 करोड़ रुपए की मांग की थी लेकिन 18 करोड़ में डील सेट हुई। इनमें से 8 करोड़ रुपए एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को दिए जाने थे। उसने ये भी दावा किया था कि उसने गोसावी से रुपए लेकर सैम डिसूजा तक पहुंचाए थे। प्रभाकर ने बताया था कि उससे पंचनामा का पेपर बताकर जबरदस्ती 10 खाली कागजों पर साइन करवाए गए थे। बता दें कि प्रभाकर सैल वही शख्स है, जिसे एनसीबी ने 6 अक्टूबर को जारी की गई प्रेस रिलीज में गवाह के तौर पर बताया था।
शेयर की हलफनामे की कॉपी
प्रभाकर सैल ने अपने हलफनामे में शाहरुख खान की मैनेजर पूजा ददलानी का भी जिक्र किया है। पॉलिटिकल एनालिस्ट तहसीन पूनावाला ने हलफनामे की कॉपी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसे कथित तौर पर गवाह प्रभाकर ने शूट किया था। वीडियो में गोसावी को आर्यन खान के पास बैठे देखा जा सकता है।
26 को होगी आर्यन की बेल पर सुनवाई
आर्यन खान की जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उनके वकीलों ने बॉम्बे हाईकोर्ट में जमानत अर्जी लगाई है। इस मामले की सुनवाई अब 26 अक्टूबर यानी मंगलवार को होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने जस्टिस नितिन सांबरे से बेल की सुनवाई के लिए तारीख मांगी थी। मानशिंदे ने इस शुक्रवार या अगले सोमवार को बेल पर सुनवाई की गुजारिश की थी। हालांकि, जस्टिस सांबरे ने आर्यन की जमानत पर सुनवाई अगले हफ्ते 26 अक्टूबर को तय की है।
ये भी पढ़े-
जेल में भगवान राम-सीता की किताबें पढ़ रहा शाहरुख का बेटा, रोज संध्या आरती में भी होता है शामिल
आर्यन खान ने NCB की जांच को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा, शाहरुख के बेटे ने खोलकर रख दी सारी पोल
फूले गाल और बिना मेकअप बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर तो ओवर साइज शर्ट में दिखी मलाइका अरोड़ा
सिलेंडर उठा निकला सैफ अली खान का दम तो ये एक्ट्रेस नापती दिखी करीना कपूर के पति की तोंद
न ठीक से बाल बनाए, न ही धोया मुंह, इस हाल में हाथ में कप लिए सड़क पर नजर आई करीना कपूर, PHOTOS