सार
तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu) जल्द ही ब्लर नाम की एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। आज यानि 26 नवंबर को एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इसका टीजर रिलीज किया है। इसका वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Blurr Teaser OUT : तापसी पन्नू ( Taapsee Pannu) जल्द ही ब्लर नाम की एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी। यह 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस जानकारी को शेयर किया है। ब्लर मूवी को अजय बहल ने निर्देशित किया है।
रोंगड़े खड़े कर देता है ब्लर का टीज़र
वीडियो की शुरुआत तापसी से होती है जो धुंधला देख पाती हैं, इसमें जैसे ही अगला सीन आता है, उसकी दुनिया धुंधली हो जाती है। वह किसी की आहट पर चौंकती है। इस दौरान वे लगातार आवाज़ लगाती हैं, वे पूछती हैं यहां कौन है। इस दौरान कैमरा एक घर के चारों ओर घूमता है। वीडियो एक चीख के साथ खत्म होता है। तापसी ने इंस्टाग्राम पर प्रोमो को कैप्शन के साथ शेयर किया, “खतरे की आहट चार तरफ है लेकिन क्या गायत्री इसे आते हुए देखेगी? उसकी आंखों से उसकी दुनिया देखने के लिए तैयार हो जाइए। आज एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने इसका टीजर रिलीज किया है। इसका वीडियो आपके रोंगटे खड़े कर देगा ।
Subscribe to get breaking news alerts
मर्डर मिस्ट्री पर बेस्ड है मूवी
ये फिल्म गायत्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी जुड़वां बहन की मौत की जांच करने की कोशिश करते हुए धीरे-धीरे अपनी दृष्टि खो रही है। इसे तापसी के प्रोडक्शन बैनर आउटसाइडर्स फिल्म्स ने निर्मित किया है। इसकी शूटिंग नैनीताल में हुई है। इसमें गुलशन देवैया ने भी अहम किरदार अदा किया है। यह फिल्म ज़ी स्टूडियोज और आउटसाइडर्स फिल्म्स और इकोलॉन प्रोडक्शंस द्वारा सपोर्टिंड है। इस मूवी की स्क्रिप्ट अजय बहल और पवन सोनी ने लिखी है।
तापसी पन्नू का वर्क फ्रंट
वह राजकुमार हिरानी की अपमकमिंग मूवी डंकी में नजर आएंगी। यह पहली बार होगा जब वह शाहरुख खान के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगी। हाल ही में एक्ट्रेस ने कहा, “मेरे पास उनकी तारीफ का खास मौका है हम दोनों एक ही शहर से हैं, इसलिए मेरे मन में उनके प्रति भी एक खास लगाव है। डंकी 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें-
रश्मिका मंदाना के साथ काम नहीं करना चाहते कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी, देखें वजह
कांतारा से लेकर गॉडफादर तक, अब घर पर देखिए 5 सुपरहिट फिल्में, देखिए डिटेल
सारा अली खान ने स्विमवियर में फ्लान्ट किए टोन्ड एब्स, 8 पिक्स में देखें तराशा हुआ सेक्सी फिगर
मोनालिसा ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दिखाए डीप क्लीवेज, फैंस ने कहा - Sexy, देखें तस्वीरें