सार

 करीना कपूर के पापा रणधीर कपूर को कोरोना हो गया है। उन्‍हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। अस्‍पताल के डॉक्‍टरों का कहना है कि उनकी तबीयत अभी स्‍थिर बनी हुई है। रणधीर की उम्र 74 साल है। कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के सीईओ डॉ. संतोष शेट्टी ने बताया है कि रणधीर को एक रात पहले ही अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्‍थ‍िर बनी हुई है।

मुंबई. करीना कपूर के पापा रणधीर कपूर को कोरोना हो गया है। उन्‍हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। अस्‍पताल के डॉक्‍टरों का कहना है कि उनकी तबीयत अभी स्‍थिर बनी हुई है। रणधीर की उम्र 74 साल है। कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के सीईओ डॉ. संतोष शेट्टी ने बताया है कि रणधीर को एक रात पहले ही अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्‍थ‍िर बनी हुई है। बता दें कि हाल ही में रणधीर का नाम अपने द‍िवंगत भाई राजीव कपूर की संपत्ति के मामले में सामने आया था। रणधीर और रीमा जैन के वकील ने कहा है कि वे दोनों ही राजीव कपूर की प्रॉपर्टी के हकदार हैं, जिस पर सुनवाई में हाईकोर्ट ने दोनों से राजीव कपूर के तलाक के सबूत लाने के लिए कहा है। राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का निधन इसी साल 9 फरवरी को दिल का दौरा पड़ने से हुआ था।


आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...

 

#चेतन भगत पर भड़की कंगना
हाल ही में लेखक चेतन भगत ने ट्वीट में विदेशी वैक्सीन फाइजर और मॉडर्ना की तारीफ की थी और सरकार से इसको लेकर सवाल किया था लेकिन कंगना रनोट को चेतन का यह अंदाज पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी जमकर क्लास लगा दी। कंगना ने चेतन को देश से नफरत करने वाला तक बता दिया। दरअसल, चेतन ने लिखा था- फाइजर और मॉडर्ना सबसे अच्छी वैक्सीन हैं। दिसंबर 2020 में ही ये टीके आ चुके हैं। तो ये अभी तक भारत में क्यों नहीं हैं? क्या हम सर्वश्रेष्ठ के लायक नहीं हैं? क्या हम विदेशों से रक्षा उपकरण नहीं खरीदते हैं? क्या यह युद्ध जैसी स्थिति नहीं है? वैक्सीन यहां और केवल यहीं बनना ही क्यों जरूरी है? चेतन के ट्वीट पर कंगना ने कमेंट करते हुए लिखा-किसने कहा वह बेस्ट हैं? मेरे कई दोस्त हैं, जिन्होंने फाइजर लिया और उनका बुखार और शरीर में दर्द बढ़ गया। तुम सब भारत से नफरत करना कब बंद करोगे। भारतीय वैक्सीन की पूरी दुनिया में डिमांड है। और इस समय आत्मनिर्भर होने का मतलब है, अपनी इकोनॉमी को बूस्ट करने है।


#प्रियंका चोपड़ा ने लगाई मदद की अपील
देशभर में कई लोग रोज कोरोना का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में मरीजों को अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन और दवाइयों की भारी किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इस मुश्किल घड़ी में दुनिया के कई देशों ने मदद का हाथ बढ़ाया है। इस बीच अब प्रियंका चोपड़ा ने ग्लोबली राहत के लिए आगे आने की अपील की है। प्रियंका ने एक वीडियो पोस्ट कर दुनियाभर के लोगों को संदेश दिया है और मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा- हमें क्यों फर्क पड़ता है? ये समय इतना आवश्यक क्यों है? मैं लंदन में बैठी हूं और भारत में रह रहे अपने परिवार और दोस्तों से सुन रही हूं कि कैसे वहां अस्पतालों की क्षमता खत्म हो गई है, आईसीयू में जगह नहीं है, एम्बुलेंस व्यस्त हैं, ऑक्सीजन सप्लाई कम है, शमशान घाटों में ढेरो अंतिम संस्कार एक साथ हो रहे हैं, क्योंकि मरने वालों की संख्या इतनी ज्यादा है। भारत मेरा घर है और इस समय घायल है। हमें एक ग्लोबल कम्युनिटी के तौर पर चिंता करने की जरूरत है। साधनों का इस्तेमाल करें और अपनी एनर्जी को इस महामारी को रोकने में लगाएं। 


#बालिका वधू की पूरी फैमिली थी कोरोना संक्रमित
बालिका वधू की एक्ट्रेस अविका गौर का पूरा परिवार कोरोना के चपेट में आ गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए एक लंबा नोट शेयर किया। अविका ने लिखा कि यह बहुत जरूरी है कि इस समय सभी लोग आगे आकर एक-दूसरे को सपोर्ट करें क्योंकि उनके परिवार ने भी कोरोना के साथ जंग लड़ी है और उस जंग को जीत भी लिया है। मेरा परिवार इस लड़ाई से गुजरा है और यह अहसास मैं कभी भूल नहीं सकती। बहुत ही डरावना वक्त था। मुझे खुशी है कि वे बच गए लेकिन मैं नहीं चाहूंगी कि कोई भी इससे गुजरे। उन्होंने कोविड -19 से जंग जीत चुके उन लोगों से प्लाज्मा डोनेटकी अपील भी की। 


#सोनू सूद ने कही बड़ी बात
सोनू सूद खुद कुछ दिनों पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। संक्रमित होने के दौरान भी उन्होंने लोगों की मदद करने का काम जारी रखा। सूद ने बताया कि लोगों की मदद करने में उन्हें अधिक खुशी मिलती है। सूद ने ट्वीट में लिखा- आधी रात में भी मेरे पास मदद के लिए कई कॉल आते हैं और उन जरूरतमंदों को अस्पताल में बिस्तर पर उनकी जान बचाने के लिए जब मैं उन्हें ऑक्सीजन की मदद करवाता हूं तो ये मेरे लिए जिंदगी का सबसे बड़ा सुख होता है। कोई भी 100 करोड़ की फिल्म मुझे यह अहसास नहीं करवा सकती और जब लोग बिस्तर के इंतजार में अस्पतालों के सामने खड़े रहते हैं तो मैं सो नहीं पाता।


#श्रद्धा कपूर के भाई ने डोनेट किया प्लाज्मा
श्रद्धा कपूर  के भाई सिद्धांत कपूर ने भी प्लाज्मा डोनेट किया है। इंस्टाग्राम पर सिद्धांत की फोटो शेयर कर उन्होंने फैंस और लोगों से अपील की है कि वह आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करें ताकि कोरोना पर विजय पाई जा सके। सामने आई फोटो में सिद्धांत मुस्कुराते हुए प्लाज्मा डोनेट करते दिख रहे हैं। श्रद्धा ने लिखा- मेरे भाई सिद्धांत कपूर ने अभी प्लाज्मा डोनेट किया है। मैं उन सभी लोगों से निवेदन करती हूं जो ऐसा करने में सक्षम है, प्लीज वह आगे आए और प्लाज्मा डोनेट करें।


#जिमी शेरगिल सहित 35 लोगों पर केस
जिमी शेरगिल, डायरेक्टर ईश्वर निवास और 35 अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इन सभी पर कोविड-19 के कारण लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पंजाबी वेब सीरीज की टीम पिछले 3 दिनों से आर्य स्कूल में शूटिंग कर रही थी। इस स्कूल की बिल्डिंग को सेशन कोर्ट का सेट बनाया गया था। पुलिस को किसी ने खबर दी थी कि शूटिंग प्लेस पर मास्क नहीं पहना जा रहा है और सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं किया जा रहा है। पुलिस ने शूटिंग के सेट पर पहुंचकर दो लोगों के चालान काट दिए।


#RRR की रिलीज डेट 2022 तक पोस्टपोन
डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म RRR की रिलीज डेट अगले साल 2022 तक के लिए पोस्टपोन की जा सकती है। मेकर्स ने राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर और अजय देवगन स्टारर RRR को पहले इसी साल 13 अक्टूबर को रिलीज करने का फैसला किया था। सूत्रों की मानें तो देश में कोरोना के मौजूदा हालातों को देखते हुए फिल्म का इस साल रिलीज होना संभव नहीं है। वहीं, फिल्म की शूटिंग भी अभी पूरी नहीं हुई है। ऐसे में मेकर्स फिल्म को अगले साल जनवरी में मकर संक्रान्ति के अवसर पर रिलीज कर सकते हैं।


#फिटनेस इंस्ट्रक्टर बनेंगी दीपिका पादुकोण
डायरेक्टर शकुन बत्रा की अपकमिंग अनाम फिल्म में दीपिका पादुकोण फिटनेस इंस्ट्रक्टर का रोल प्ले करते दिखाई देंगी। इस फिल्म में दीपिका के अलावा अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा लीड रोल में होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में दीपिका फिटनेस इंस्ट्रक्टर की भूमिका में दिखाई देंगी। अनन्या फिल्म में दीपिका की बहन का रोल प्ले करेंगी। सिद्धांत फिल्म में दीपिका के और धैर्य अनन्या के लव इंटरेस्ट होंगे। इन चारों के रिलेशनशिप की कहानी ही इस फिल्म में दिखाई जाएगी। 


#डायरेक्टर कौशिक गांगुली को कोरोना 
डायरेक्टर कौशिक गांगुली कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्होंने खुद को घर में क्वारंटाइन कर लिया है। गांगुली हाल ही में नई फिल्म कबड्डी कबड्डी की आउटडोर शूटिंग के सिलसिले में बोलपुर गए थे और दो दिन पहले ही कोलकाता लौटे थे। उन्होंने ट्वीट पर लिखा- अभी घर में क्वारंटाइन हूं और डॉक्टर मेरी देख रेख कर रहे हैं। पिछले 7 दिनों में जो लोग भी मेरे संपर्क में रहे हैं उन सबसे आग्रह है कि वे अपनी कोरोना जांच कराएं। 


#इंडियन आइडल में अनु मलिक
मीटू मूवमेंट में नाम सामने आने के बाद विवादों से घिरे म्यूजिक डायरेक्टर पिछले कुछ सीजन से इंडियन आइडल में नजर नहीं आ रहे थे लेकिन इंडियन आइडल 12 में वो एक बार फिर जज की कुर्सी पर बैठे दिखाई देंगे। अनु मलिक के साथ अब गीतकार मनोज मुंतशिर भी नजर आने वाले हैं।


#टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने की सगााई 
ये रिश्ता क्या कहलाता है, ससुराल सिमर का जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी वैशाली ठक्कर जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं। वैशाली के होने वाले पति अभिनंदन सिंह युगांडा के रहने वाले हैं। दोनों की मुलाकात कुछ महीने पहले ही एक मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। अभिनंदन डेंटल सर्जन है।