सार

कोरोना के कहर के बीच बॉलीवुड सेलेब्स अपनी तरफ से लोगों की हर मुमकिन कोशश कर रहे हैं। इस बीच हर्षवर्धन राणे ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल कुछ देर पहले ही हर्षवर्धन ने एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उनके साथ उनकी बाइक भी नजर आ रही है। उन्होंने बताया  कि वो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के बदले अपने बाइक देने के तैयार हैं।

मुंबई. कोरोना के कहर के बीच बॉलीवुड सेलेब्स अपनी तरफ से लोगों की हर मुमकिन कोशश कर रहे हैं। सेलेब्स अपने सोशल मीडिया को कोविड से जुड़ी जानकारियों के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो वहीं कुछ अन्य तरीकों से मदद कर रहे हैं। इस बीच हर्षवर्धन राणे ने कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। दरअसल कुछ देर पहले ही हर्षवर्धन ने एक पोस्ट शेयर की है। इस पोस्ट में उनके साथ उनकी बाइक भी नजर आ रही है। उन्होंने बताया कि वो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के बदले अपनी बाइक देने को तैयार हैं। उन्होंने लिखा- कुछ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स के बदले में मैं अपने मोटरसाइकिल देने को तैयार हूं। ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स से हम जरूरतमंदों की मदद करेंगे और कोविड से जंग लड़ेंगे। प्लीज हैदराबाद में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स ढूंढने में मेरी मदद करिए। बता दें कि हर्षवर्धन बाइक लवर हैं। वे सिर्फ बाइक से ट्रैवल करते दिखते है।


आइए जानते हैं ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कुछ और बिग अपडेट...


#पति आईसीयू में पत्नी परेशान
कोरोना ने टीवी इंडस्ट्री को बुरी तरह हिलाकर रख दिया है। कोरोना की चपेट में आने की वजह से कई टीवी स्टार्र की तबीयत खराब हो गई है। सीरियल शक्ति अस्तित्व के अहसास की में नजर आ चुके अनिरुद्ध दवे कोरोना वायरस के शिकार हो गए हैं। उनकी हालत गंभीर होने के बाद उनको आईसीयू में भर्ती करना पड़ गया। अनिरुद्ध भोपाल के एक हॉस्पिटल में एडमिट हैं। खबरों की मानें तो अभी उनकी सेहत स्थिर बनी हुई है। उनके बीमार पड़ने की वजह से पत्नी सुरभि आहूजा काफी परेशान है। सुरभि ने 2 महीने पहले ही एक बेटे को जन्म दिया था। सुरभि ने एक पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया है कि उनको अनिरुद्ध के बिना किन मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने लिखा- अनिरुद्ध दवे के साथ साथ मैं भी इस समय परेशानियों का सामना कर रही हूं। मुझे अपने 2 महीने के बेटे के खातिर अपना घर छोड़ना पड़ा। मेरे लिए घर से जाना एक बड़ा चैलेंज था। मुझे मेरे बच्चे की अकेले ही देखभाल करनी थी। इसके साथ साथ मैंने अनिरुद्ध का भी ख्याल रखा। कहना गलत नहीं होगा कि ये समय मेरी जिंदगी का सबसे बुरा दौर है।
 


#मदद के लिए आगे आए सोनू निगम-वरुण धवन
देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के बाद अस्पताल और ऑक्सीजन की कमी सामने आ रही है। लोग अपने-अपने स्तर पर एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं। ऐसे में बॉलीवुड स्टार्स भी लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं। अब सिंगर सोनू निगम ने लोगों की मदद के लिए पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने का फैसला किया है। वे 2021 पोर्टेबल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर देंगे। ये सभी अस्पताल में मांग के मुताबिक ऑक्सीजन सप्लाई और बेड मौजूद न होने की स्थिति में लोगों को ऑक्सीजन दिए जाएंगे। इसके अलावा इन्हें एम्बुलेंस में भी स्थापित किया जाएगा जिससे मरीजों को आपातकालीन स्थिति में ऑक्सीजन दी जा सके। वहीं, वरुण धवन ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। उन्होंने मिशन ऑक्सीजन इंडिया से हाथ मिलाया है ताकि जरूरमंदों तक ऑक्सीजन वक्त पर पहुंच सके। 


#दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती
दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह अभी डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक 98 साल के दिलीप कुमार के कुछ रेग्युलर हेल्थ चेकअप होते हैं और इसी वजह से उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया ताकि उनकी सही निगरानी हो। वैसे, उनकी पत्नी सायरा बानो ने बताया कि उनकी हालत बेहतर है और वह आज यानी रविवार को अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाएंगे। सायरा बानो ने ई टाइम्स से बात करते हुए कहा- दिलीप कुमार साहब की हालत अब पहले से बेहतर है और वह रविवार को डिस्चार्ज हो जाएंगे। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में दिलीप कुमार ने कोविड की वजह से अपना बर्थडे नहीं सेलिब्रेट किया था। वहीं, सायरा ने इस मौके पर जरूरतमंद लोगों को दान किया था जैसा वह हर साल करती हैं। कुछ दिनों पहले ही दिलीप कुमार ने ट्वीट कर बताया था कि वह सबके लिए दुआ कर रहे हैं और आशा कर रहे हैं कि जल्द ही हम सभी इस वायरस से मुक्त हो जाएंगे। 

 

#गीता बहल की कोरोना से हुई मौत
गीता बहल का शनिवार को कोरोना के के चलते निधन हो गया। कोरोना पॉजिटिव गीता बहल को 19 अप्रैल को मुंबई के क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती किया गया था, वो 64 साल की थीं। गीता बहल एक्टर रवि बहल की बहन भी थीं। बता दें कि गीता के भाई रवि बहल, उनकी 85 साल की मां और घर में काम करने वाली एक बाई भी कोरोना की चपेट में आ गए थे। मगर घर में आइसोलेशन में रहते हुए ये तीनों ही इस बीमारी से 7 से 10 दिनों में उबर गए थे, लेकि‌न बिगड़ती तबीयत के चलते 26 अप्रैल को गीता को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। 


#लता मंगेशकर ने किए 7 लाख रुपए दान
केन्द्र और राज्य सरकारों की कोरोना के खिलाफ जंग में अपना भी योगदान दे रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स भी लोगों की मदद कर रहे हैं। इस मुश्किल भरे दौर में लता मंगेशकर ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में सात लाख रुपए का योगदान दिया है। लता के अलावा सोनू सूद, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, सलमान खान, रवीना टंडन, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, विनीत सिंह, पंकज त्रिपाठी सहित कई सेलेब्स लोगों की मदद कर रहे हैं।


#लद्दाख में शूट होगा लाल स‍िंह चड्ढा का एक्‍शन सीक्‍वेंस
आमिर खानने फैसला ल‍िया है कि वह अपनी फिल्‍म लाल स‍िंह चड्ढा की शूटिंग अब लद्दाख में जाकर करेंगे। आमिर यहां अपनी फिल्‍म के एक्‍शन सीक्‍वेंस की शूट‍िंग करेंगे। कारग‍िल में कुछ लोकेशंस की रेकी करते हुए आमिर की कुछ फोटोजभी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो ये लगभग 45 द‍िन का शूटिंग शेड्यूल होगा। लद्दाख और कारग‍िल इलाके में कई एक्‍शन सीक्‍वेंस शूट क‍िए जाएंगे। आमिर की इस फिल्‍म में साउथ के सुपरस्‍टार व‍िजय सेतुपति नजर आने वाले थे लेकिन अब उनकी जगह नागा चैतन्‍य नजर आएंगे और वो भी लद्दाख में फिल्‍म की यूनिट को ज्वाइन करेंगे।


#कंगना रनोट डिजीटल डेब्यू के लिए हुई तैयार
कंगना रनोट बतौर प्रोड्यूसर डिजीटल डेब्यू करने जा रही हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल अकाउंट से एक पोस्ट करते हुए दी है। कंगना अपने प्रोडक्शन हाउस का लोगो भी लॉन्च करते यह खुलासा किया है कि वह अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले एक नई फिल्म बनाने जा रही हैं, जिसका नाम टीकू वेड्स शेरू है।  


#प्रियंका चोपड़ा ने बढ़ाया मदद के लिए हाथ
प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने अपने फैन्स से COVID-19 महामारी में योगदान देने का अनुरोध किया था। दोनों के सभी फॉलोवर्स के आपसी सहयोग से कपल ने अब तक लगभग 3.84 करोड़ रुपए का फंड जमा कर लिया है। अब तक 9 हजार से ज्यादा लोगों ने डोनेशन के लिए दान दिया।

#मिलिंद सोमन करेंगे प्लाज्मा डोनेट
मिलिंद सोमन कोरोना को मात देने के बाद अब लोगों की मदद के लिए आगे आए है। उन्होंने भी प्लाज्मा डोनेट करने का फैसला किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है।

#आमिर खान ने दी शूटर दादी को श्रद्धांजलि
आमिर खान ने शूटर दादी चंद्रो तोमर के निधन पर दुख जताया है। उनके प्रोडक्शन हाउस ने एक बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। आमिर ने भी उनके निधन पर दुख जताया है।