हैदराबाद में गुरुवार सुबह एक 27 साल की महिला डॉक्टर का अधजला शव मिला था। महिला बुधवार शाम को काम से घर लौट रही थी। रास्ते में आरोपियों ने उसके साथ पहले दुष्कर्म किया, फिर हत्या कर जला दिया।

हैदराबाद/मुंबई। हैदराबाद में वेटेरेनरी डॉक्टर प्रियंका रेड्डी के साथ हुई बर्बरता के बाद देशभर में आक्रोश है। आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्रिटी तक इस हादसे को लेकर बेहद गुस्से में हैं। अक्षय कुमार ने भी सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन जाहिर किया। अक्षय ने अपने ट्वीट में लिखा- ''चाहे वो हैदराबाद की महिला डॉक्टर हो, तमिलनाडु की रोजा, या फिर रांची की लॉ स्टूडेंट। एक समाज के तौर पर हम असफल हो चुके हैं। निर्भया गैंगरेप को 7 साल हो चुके हैं, लेकिन हमारे नैतिक मूल्य छिन्न-भिन्न हो चुके हैं। हमें कड़े से कड़े कानून की जरूरत है। ये सब जल्द रुकना चाहिए।''

Scroll to load tweet…

अक्षय के अलावा इस मामले पर क्राइम पेट्रोल के होस्ट अनूप सोनी ने कहा- 'हम ने एक बार फिर बेटी, बहन और दोस्त को खो दिया।' वहीं यामी गौतम ने कहा- ''चारों ओर गुस्सा, आंसू और दुख है। क्या ऐसी हरकतें करने वालों को कानून से डर नहीं लगता। एक समाज के तौर पर हम फेल हो चुके हैं।'' इनके अलावा फरहान अख्तर, रिचा चड्ढा, शबाना आजमी, मधुर भंडारकर, यामी गौतम, काजल अग्रवाल, रवि तेजा और करनवीर वोहरा जैसे सेलेब्रिटी ने भी अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। बता दें कि हैदराबाद में गुरुवार सुबह एक 27 साल की महिला डॉक्टर का अधजला शव मिला था। महिला बुधवार शाम को काम से घर लौट रही थी। रास्ते में आरोपियों ने उसके साथ पहले दुष्कर्म किया, फिर हत्या कर जला दिया।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…

डॉक्टर की बहन ने बताई आपबीती : 
पीड़िता की बहन ने एक न्यूज चैनल और पुलिस से बातचीत के दौरान अपनी डॉक्टर बहन की दर्दनाक कहानी बयां की। पीड़िता की बहन ने रोते हुए कहा- उसने मुझे ड्यूटी से लौटते टाइम रात को कॉल किया था। वह कहने लगी की मेरी स्कूटी पंक्चर हो गई है मुझे देर हो जाएगी। फिर वह कहने लगी यहां कुछ लोग मुझे घूर रहे हैं, मुझे डर लग रहा है, तुम मुझसे बात करती रहो। अचानक बात करते हुए वह बोली में थोड़ी देर बाद कॉल करती हूं। फिर मैंने 15 मिनट बाद फोन किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। मैं कई बार उसको कॉल करती रही लेकिन उसका फोन बंद ही बताता रहा।

Scroll to load tweet…

आरोपियों को जिंदा जलाने के लिए जुटी भीड़ : 
जिन आरोपियों इस घटना को अंजाम दिया उनमें से दो गाड़ी के ड्राइवर और एक क्लीनर है। आरोपी की पहचान मोहम्मद पाशा, नवीन, केशावुलु और शिवा के तौर पर हुई है। चारों को शादनगर पुलिस स्टेशन में रखा गया है। थाने के बाहर हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटने लगी है।

Scroll to load tweet…

Scroll to load tweet…