शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों पोर्न वीडियो बनाने और उसे ऐप डाउनलोड करने के जुर्म में जेल में बंद है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को कुंद्रा को अंतरिम राहत दी है। उनकी अग्रिम जमानत अर्जी पर 25 अगस्त को फैसला होगा।

मुंबई. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) इन दिनों पोर्न वीडियो बनाने और उसे ऐप डाउनलोड करने के जुर्म में जेल में बंद है। वे कई बार अपनी जमानत को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) में याचिक दायर कर चुके हैं। बुधवार को कुंद्रा केस में हाईकोर्ट ने फैसला लिया। मुंबई साइबर ब्रांच से संबंधित पोर्नोग्राफी मामले में होईकोर्ट ने कुंद्रा को अंतरिम राहत दी है। उनकी अग्रिम जमानत अर्जी पर 25 अगस्त को फैसला लिया जाएगा। बता दें कि कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई क्राइम ब्रांच ने नके घर से गिरफ्तार किया था। तभी से वे पुलिस की हिरासत में है। 

Scroll to load tweet…


वहीं, हल ही में मुंबई पुलिस क्राइम ब्रांच ने पोर्न रैकेट मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया था। इसके तहत एसीपी रैंक का ऑफिसर इस मामले की पूरी जांच करेगा। एसआईटी टीम कुंद्रा मामले में फाइल एफआईआर, शिकायतें, पीड़ितों और आरोपियों से निपटने का काम करेंगी। पोर्न फिल्म रैकेट के सभी मामले, चाहे वे कहीं भी दायर किए गए हों या किसी भी अधिकार क्षेत्र में आते हों, अब एसआईटी को ट्रांसफर किए जाएंगे।