सार

बोनी कपूर के घर काम करने वाले हेल्पर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उनका कहना है कि हाउस हेल्पर चरण साहू हमारे साथ ग्रीन एकर्स, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी में हमारे साथ रहते हैं। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और तुरंत उसका टेस्ट करवाया गया। अब वो आइसोलेशन में हैं। जैसे ही हेल्पर की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हमने तुरंत सोसायटी एडमिन और बीएमसी को इसकी जानकारी दी। बीएमसी और राज्य सरकार ने मिलकर उसको क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया।

मुंबई. कोरोना पर काबू पाने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। बावजूद इसके रोज नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। खबरों की मानें तो प्रोड्यूसर बोनी कपूर के घर काम करने वाले हेल्पर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। उनका कहना है कि हाउस हेल्पर चरण साहू हमारे साथ ग्रीन एकर्स, लोखंडवाला कॉम्प्लेक्स, अंधेरी में हमारे साथ रहता है। अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और तुरंत उसका टेस्ट करवाया गया। अब वो आइसोलेशन में हैं।


सोसायटी और बीएमसी को दी जानकारी
बोनी ने बताया कि जैसे ही हेल्पर की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हमने तुरंत सोसायटी एडमिन और बीएमसी को इसकी जानकारी दी। बीएमसी और राज्य सरकार ने मिलकर उसको क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया।

View post on Instagram
 


हम सब ठीक है
उन्होंने बताया कि मैं, मेरे बच्चे और घर में मौजूद बाकी का स्टाफ ठीक है। और हम में से किसी में भी कोरोना के लक्ष्ण नजर नहीं आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से हम में से कोई बाहर नहीं निकला है। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी का शुक्रिया अदा किया उनकी मदद करने के लिए। मेडिकल टीम और बीएमसी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का हम सभी पालन कर रहे हैं। चरण जल्द ही ठीक होकर घर वापस आएंगे और हमारे साथ रहेंगे। 

View post on Instagram