सार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच के 8वें दिन रिया चक्रवर्ती से पहली बार पूछताछ की। रिया सुबह 10:30 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची थीं। सूत्रों के मुताबिक, 2 अफसरों ने उनसे 11 बजे से लेकर शाम करीब 7 बजे तक पूछताछ की।
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने जांच के 8वें दिन रिया चक्रवर्ती से पहली बार पूछताछ की। रिया सुबह 10:30 बजे डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची थीं। सूत्रों के मुताबिक, 2 अफसरों ने उनसे 11 बजे से लेकर शाम करीब 7 बजे तक पूछताछ की। रिया के अलावा, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती और सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से भी सवाल-जवाब किए गए। बता दें कि इससे पहले गुरुवार को सीबीआई ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती से 14 घंटे पूछताछ की थी। साथ ही रिया के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से ईडी ने भी पूछताछ की थी।
सीबीआई के सूत्रों के मुताबिक, शोविक और सिद्धार्थ को आमने-सामने बैठाकर सवाल किए गए। वहीं, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को भी सीबीआई ने पूछताछ के लिए शुक्रवार को बुलाया था। दूसरी ओर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने कहा कि सुशांत मामले में हम ड्रग्स के एंगल से जांच कर रहे हैं। जल्द ही रिया को समन भेजा जा सकता है।
वहीं, रिया से ड्रग्स की बात करने वाले गौरव आर्या को ईडी ने 31 अगस्त को 11 बजे हाजिर होने का नोटिस दिया है। ईडी ने गोवा में गौरव के होटल द टैमेरिंड पर नोटिस चिपकाया है। गौरव और रिया की वॉट्सऐप चैट से खुलासा हुआ था कि रिया ने ड्रग्स ली थी।
वहीं, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने फरीदाबाद में सुशांत के पिता केके सिंह और बहन रानी सिंह से मुलाकात की। अठावले का कहना है कि सुशांत का मामला सुसाइड का नहीं, बल्कि मर्डर का है। उनका परिवार इंसाफ मांग रहा है। वे सीबीआई की जांच से संतुष्ट हैं।