सार
इस साल रिलीज हुई फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' के लिए चाइडल आर्टिस्ट वरुण बुद्धदेव को चाइल्ड एक्टर कैटेगरी में नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला है। वरुण की इस फिल्म का निर्माण आशुतोष गोवारिकर ने किया है। इस फिल्म ने भी बेस्ट हिंदी फिल्म का नेशनल अवॉर्ड जीता।
एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत एक्टर राजीव कपूर, संजय दत्त और 'आरआरआर' फेम चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धदेव अभिनीत फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' को 68वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड मिला है। इसके साथ ही वरुण को भी इस फिल्म के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला है। इस मौके पर एशियानेट हिंदी ने खास तौर पर वरुण से एक्सक्लूसिव बातचीत की। जानिए फिल्म के लिए इतनी बड़ी अचीवमेंट हासिल करने पर उन्होंने क्या रिएक्शन दिया...
इस उपलब्धि के लिए मां का शुक्रगुजार हूं
इस अवॉर्ड को जीतने पर वरुण का क्या रिएक्शन था पूछने पर वरुण बताते हैं, 'मैं तो बाहर गया हुआ था। इसी बीच आशुतोष सर, उनके बेटे और फिल्म के डायरेक्टर ने ही मुझे इन्फॉर्म किया कि मुझे बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला है। यह एक बहुत ही अच्छी फीलिंग है। इसके लिए सबसे ज्यादा अपनी मां का शुक्रगुजार हूं। अगर वो मेरे साथ मेहनत नहीं करतीं तो आज मेरे हाथ में यह अवॉर्ड नहीं होता। इसके अलावा फिल्म के मेकर्स का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा कि उन्होंने इतनी बड़ी फिल्म और इतने बड़े किरदार के लिए मुझ पर भरोसा किया।'
यह तो बस शुरुआत है
अपने करियर के अब तक के सबसे बड़े अचीवमेंट के बारे में वरुण बोले, 'मैंने अपनी मेहनत से पहली अचीवमेंट अनलॉक की है तो मेरे लिए यह तो बस शुरुआत है। आगे इसी तरह और मेहनत करता रहूंगा और ढ़ेर सारे अचीवमेंट्स अपने नाम करूंगा।'
हम ठीक से फिल्म का प्रमोशन भी नहीं कर पाए
बता दें कि यह फिल्म बनने के बाद दो साल तक रिलीज के लिए अटकी रही थी। इस बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा, 'यह फिल्म बहुत ही मुश्किल से रिलीज हुई है। इसके लिए हम ठीक तरह से प्रमोशन भी नहीं कर पाए थे। ऐसी फिल्म के लिए इतना बड़ा अवॉर्ड मिलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। मुझे नेशनल अवॉर्ड मिलने की उम्मीद तो नहीं थी पर इतना जरूर पता था कि मुझे मेरी मेहनत का फल जरूर मिलेगा।' बताते चलें कि वरुण इससे पहले 'आरआरआर', 'केदारनाथ' और 'बुलबुल' समेत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
और पढ़ें...