सार
वेब सीरिज 'मिर्जापुर 2' विवादों में फंसती जा रही है। सुरेंद्र मोहन पाठक द्वारा प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को ‘मिर्जापुर 2’ में उनके उपन्यास धब्बा के बारे में गलत दृश्य फिल्माए जाने को लेकर नोटिस भेजने के बाद अब लखननऊ की एक कोर्ट में फिल्म के खिलाफ अर्जी दाखिल की गई है।
मुंबई। हाल ही में 23 अक्टूबर को रिलीज हुई वेब सीरिज 'मिर्जापुर 2' (Mirzapur 2) को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। लखनऊ में फिल्म के खिलाफ कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है, जिसमें यूपी, बिहार के लोगों की गलत छवि दिखाने का आरोप लगाया गया है। इसके साथ ही इस शिकायत में भोजपुरी क्षेत्र के लोगों को क्रिमिनल दिखाने का भी प्रयास किया गया है। कृष्णा सेना के अध्यक्ष ने फिल्म निर्माण से जुड़े लोगों फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और पंकज त्रिपाठी के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है। अर्जी पर सीजेएम ने हजरतगंज पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। मिर्जापुर की सांसद भी फिल्म से नाखुश...
हालांकि वेब सीरीज में लखनऊ के हजरतगंज से इसके तार नहीं जुड़े हैं लेकिन कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए सीजेएम ने रिपोर्ट मांगी है। फिल्म को लेकर मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने भी ट्विटर पर इसके खिलाफ एक्शन लेने की बात कही है। अनुप्रिया ने बीते दिनों इस सीरीज के जरिए मिर्जापुर की गलत छवि पेश करने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पंकज त्रिपाठी ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया था।
फिल्म में लीड किरदार निभा रहे पंकज त्रिपाठी ने कहा था- हर एपिसोड की शुरुआत से पहले एक डिस्क्लेमर आता है, जिसमें लिखा होता है कि मिर्जापुर एक काल्पनिक कहानी है और इसका किसी भी इंसान या जगह से कोई लेना-देना नहीं है। मैं एक एक्टर हूं और मैं इससे ज्यादा इस मामले में कुछ नहीं कहना चाहता हूं। मैं ये भी बताना चाहता हूं कि मिर्जापुर वेब सीरिज में अगर अपराधी हैं तो इसमें रमाकांत पंडित नाम का हीरो भी है, जो शहर के लिए अच्छे काम करना चाहता है।
पहले भी हुआ विवाद :
बता दें कि इससे पहले फरहान अख्तर और फिल्म में गुड्डू पंडित का किरदार निभा रहे अली फजल ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध किया था, जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर मिर्जापुर 2 का बायकॉट करने के लिए आवाज उठाई थी। वहीं, सुरेंद्र मोहन पाठक ने फिल्म के प्रोड्यूसर फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी को ‘मिर्जापुर 2’ में उनके उपन्यास धब्बा के बारे में गलत दृश्य फिल्माए जाने को लेकर नोटिस भेजा है। लेखक एसएम पाठक का कहना है कि वेब सीरीज के तीसरे एपीसोड में एक सीन में उनके उपन्यास धब्बा का कॉन्टेक्सट देते हुए गलत फिल्मांकन किया गया है।