सार
दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज की जाएगी, लेकिन रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है। हाल ही में 'छपाक' के खिलाफ लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने पटियाला हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।
मुंबई. दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज की जाएगी, लेकिन रिलीज से पहले ही ये फिल्म विवादों में फंसती नजर आ रही है। हाल ही में 'छपाक' के खिलाफ लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा भट्ट ने पटियाला हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। लॉयर के अनुसार उन्होंने लक्ष्मी के केस के दौरान कोर्ट में काफी मेहनत की, लेकिन फिल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया। गुरुवार को इस मामले की सुनवाई कोर्ट में की जाएगी।
लक्ष्मी अग्रवाल की वकील ने कही ये बात
लक्ष्मी अग्रवाल की वकील अपर्णा ने अपनी याचिका में बताया कि फिल्म में उन्हें क्रेडिट नहीं दिया गया, जबकि उन्होंने लक्ष्मी को न्याय दिलाने के लिए काफी मेहनत की। इसके अलावा अपर्णा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि उन्होंने कभी भी अपने काम का दिखावा नहीं किया है, लेकिन फिल्म को देखकर वो परेशान हो गई हैं और अपनी पहचान बचाने के लिए कानूनी कार्रवाई का सहारा ले रही हैं। अपर्णा आगे लिखती हैं कि उन्होंने पटियाला हाई कोर्ट में लक्ष्मी का केस लड़ा, कोई और वहां पर अब उनका केस लड़ेगा।
अपर्णा लिखती हैं कि वो बॉलीवुड के उन ताकतवर निर्माताओं से नहीं लड़ सकती हैं, लेकिन चुप रहने से उनका मानना है कि अन्याय को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने लिखा कि वो नतीजों का सामना करने के लिए तैयार हैं। लक्ष्मी पर साल 2005 में नदीम खान नाम के युवक ने एसिड फेंक दिया था, जिसके बाद लक्ष्मी का केस अपर्णा ने लड़ा था। 'छपाक' को लेकर विवाद काफी बढ़ता जा रहा है। इससे पहले ये विवाद भी फिल्म को लेकर हो चुके हैं।
लक्ष्मी अग्रवाल को कम पैसे मिलने की उड़ चुकी अफवाह
फिल्म 'छपाक' को लेकर अफवाह उड़ी थी कि लक्ष्मी अग्रवाल को इसके लिए सिर्फ 13 लाख रुपए ही दिए गए थे, जिससे वो काफी नाराज थीं। हालांकि, बाद में लक्ष्मी ने इस मामले को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी और इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर उस पर रेड क्रॉस का निशान लगाया। फोटो शेयर करने के साथ ही लक्ष्मी ने कैप्शन लिखा था कि 'फेक न्यूज।' मीडिया रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि लक्ष्मी कम पैसों के मिलने से मेकर्स से काफी नाराज हैं।
दीपिका जब पहुंची जेएनयू, भड़के लोग
छपाक को लेकर दूसरा विवाद हुआ कि जब दीपिका जेएनयू के छात्रों से मिलने पहुंची। इसके बाद एक्ट्रेस को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा और लोगों ने दीपिका की इस मुलाकात को 'छपाक' के प्रमोशन की एक स्ट्रेटजी बताया। गौरतलब है कि हाल ही में जेएनयू में कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और टीचर्स के साथ मारपीट की थी। काफी चोटें भी आई थी। जब दीपिका इनसे मिलने पहुंची तो लोगों ने तमाम तरह के सवाल उठाए और इसे फिल्म के प्रमोशन की स्ट्रेटजी बताकर ट्विटर पर मूवी से बॉयकॉट करने की बात कहने लगे थे।
फिल्म में अपराधी का धर्म बदलने की अफवाह
'छपाक' में अपराधी का धर्म बदलने की अफवाह भी फैलाई गई। लोगों ने मेकर्स पर आरोप लगाया कि उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया। दरअसल, इसे लेकर कहा जा रहा था कि फिल्म लक्ष्मी पर एसिड फेंकने वाले नदीम का नाम राजेश दिखाया गया है। इस पर लोगों ने काफी आपत्ति जताई थी। जबकि, हाल ही में स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई थी, जिन लोगों ने इस फिल्म को देखा है उनका कहना है कि मूवी में ऐसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है। बल्कि मूवी में अपराधी का नाम बबलू उर्फ बशीर खान है। हालांकि, इस मामले को लेकर मेकर्स की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।