सार
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक साल (14 जून) का वक्त होने वाला है। इसी बीच, दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुशांत के पिता की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने सुशांत की जिंदगी पर बनने वाली चार फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की थी। इन फिल्मों में 'न्याय: द जस्टिस', 'सुसाइड ऑर मर्डर : ए स्टार वाज लॉस्ट', 'शशांक' और एक अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है।
मुंबई/नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के निधन को एक साल (14 जून) का वक्त होने वाला है। इसी बीच, दिल्ली हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुशांत के पिता की उस याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने सुशांत की जिंदगी पर बनने वाली चार फिल्मों पर रोक लगाने की मांग की थी। इन फिल्मों में 'न्याय: द जस्टिस', 'सुसाइड ऑर मर्डर : ए स्टार वाज लॉस्ट', 'शशांक' और एक अनटाइटल्ड फिल्म शामिल है। सुशांत के पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल करते हुए मांग की थी कि उनके बेटे के नाम या उनसे जुड़ी किसी भी कहानी पर किसी को भी फिल्म बनाने की इजाजत नहीं दी जाए।
सुशांत की लाइफ पर 2 फिल्में बनाए जाने का ऐलान पहले ही हो चुका है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने इन फिल्मों के मेकर्स को नोटिस दिया था। दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के बाद अब माना जा रहा है कि इन फिल्मों के बनने का रास्ता साफ हो चुका है। ये दोनों ही फिल्में सुशांत की बायोपिक नहीं उनकी लाइफ और घटनाओं से इंस्पायर्ड होंगी।
11 जून को रिलीज होने वाली है ये फिल्म :
बता दें कि सुशांत की लाइफ पर बनने वाली पहली फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' 11 जून को रिलीज होने वाली है। इसे रोकने की मांग करते हुए केके सिंह ने याचिका में कहा था कि उनके बेटे का नाम या उसकी पसंद को इन फिल्मों में इस्तेमाल करने से रोका जाए। फिल्ममेकर्स सिर्फ हालातों का फायदा उठाने के लिए इस तरह की फिल्म बना रहे हैं।
एक साल भी अनसुलझी है मौत की गुत्थी :
सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून, 2020 को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित फ्लैट में पंखे से लटका हुआ मिला था। उनकी मौत के बाद मुंबई पुलिस ने इसे खुदकुशी बताते हुए जांच शुरू की थी। बाद में इस केस में CBI, NCB, ED और बिहार पुलिस भी लग गईं। हालांकि, एक साल बीतने के बाद भी अब तक सुशांत की मौत एक रहस्य ही बनी हुई है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक समेत करीब 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, रिया अब जमानत पर बाहर हैं।