सार
बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र (dharmendra) 85 साल के हो गए हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर धर्मेन्द्र ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात कही है। एक तरफ जहां उनके बेटे और सांसद सनी देओल ने हाल ही में कहा था कि मुद्दा सरकार और किसानों के बीच का है और इसमें किसी और को दखल नहीं देना चाहिए। वहीं, धर्मेंद्र ने अपनी पोस्ट में कहा है कि एक बार किसानों की बात सुन लेनी चाहिए।
मुंबई। बॉलीवुड के हीमैन धर्मेन्द्र (dharmendra) 85 साल के हो गए हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर धर्मेन्द्र ने किसान आंदोलन को लेकर अपनी बात कही है। एक तरफ जहां उनके बेटे और सांसद सनी देओल ने हाल ही में कहा था कि मुद्दा सरकार और किसानों के बीच का है और इसमें किसी और को दखल नहीं देना चाहिए। वहीं, धर्मेंद्र ने अपनी पोस्ट में कहा है कि एक बार किसानों की बात सुन लेनी चाहिए।
अपने 85वें बर्थडे पर एक इंटरव्यू में धर्मेंद्र ने कहा- लोग कोरोनावायरस को भूल चुके हैं। देशभर में अफरा-तफरी मची हुई है। मैं जन्मदिन कैसे मनाऊं? हम सब भारत मां की संतानें हैं। इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं। किसान क्या बोलना चाहते हैं, उनकी बात एक बार सुन लो। वो इतनी सर्दी में सड़कों पे बैठे हैं। आपसी बातचीत से समस्या का हल निकल सकता है।
इससे पहले धर्मेंद्र ने किसान आंदोलन को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट की थी। हालांकि बाद में उन्होंने इसे डिलीट कर दिया था। पोस्ट को डिलीट करने की बात पर धर्मेन्द्र ने कहा- मेरा मकसद सिर्फ ये कहना था कि किसानों की बात सुन लेना चाहिए। मैं हमेशा सकारात्मक बात करता हूं, लेकिन लोग उसका गलत मतलब निकाल लेते हैं और फिर सोशल मीडिया पर पर भड़ास निकालते हैं। मैं अब इससे दूरी बनाकर चलूंगा क्योंकि दिल तोड़ देते हैं लोग।
इससे पहले सनी देओल ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन को लेकर रविवार को सोशल मीडिया पर अपनी बात कही थी। गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल ने कहा था कि सरकार हमेशा किसानों के बारे में सोचती है और पार्टी किसानों के साथ है।