धर्मेन्द्र (Dharmendra) 85 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी पहली कार के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। 

मुंबई। धर्मेन्द्र (Dharmendra) 85 साल की उम्र में भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वो अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हैं। हाल ही में धर्मेंद्र एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी पहली कार के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान धर्मेन्द्र ने ये भी बताया कि उन्होंने अपनी लाइफ की पहली कार को महज 18 हजार रुपए में खरीदा था। वीडियो में मेहंदी कलर वाली विंटेज फिएट मॉडल कार दिख रही है।

Scroll to load tweet…

अपनी अपकमिंग मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले धर्मेंद्र कहा- नमस्कार दोस्तों, ये है मेरी पहली कार। मैंने इसे केवल 18,000 रुपए में खरीदा था। उन दिनों 18 हजार रुपए बहुत बड़ी रकम हुआ करती थी। मैंने इसे बहुब अच्छे तरीके से रखा है। इसके लिए दुआ करो कि ये हमेशा मेरे साथ रहे। इसके साथ ही धर्मेन्द्र ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा- दोस्तों फिएट, माय फर्स्ट कार, मेरा सबसे प्यारा बच्चा...मेरे दिल के बेहद करीब। 

बता दें कि 85 साल के धर्मेंद्र (Dharmendra) का ज्यादातर वक्त उनके फार्महाउस पर ही गुजरता है। प्रकृति के खूबसूरत नजारों के बीच लोनावला में स्थित इस फॉर्महाउस से धर्मेन्द्र अक्सर अपनी फोटोज और वीडियो शेयर करते रहते हैं। कुछ दिनों हाल धर्मेन्द्र ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने फॉर्महाउस में मजदूरों के बीच काम करते नजर आए थे। इस दौरान धर्मेन्द्र बीच-बीच में अपने मजदूरों को सलाह देते भी नजर आते हैं। कुछ महीनों पहले धर्मेन्द्र ने एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अपने फॉर्महाउस के गार्डन में बैठकर मैथी के पराठे खाते नजर आए थे।

View post on Instagram

जया बच्चन और शबाना आजमी संग दिखेंगे धर्मेन्द्र : 
बता दें कि धर्मेन्द्र की अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' है। फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में शबाना आजमी और जया बच्चन भी हैं। यह 2022 में रिलीज होने वाली है। शबाना आजमी के साथ काम करने को लेकर धर्मेन्द्र काफी एक्साइटेड हैं। कुछ दिनों पहले धर्मेन्द्र ने शबाना के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इसके साथ उन्होंने लिखा था- शबाना के साथ बनते-बनते...एक तस्वीर अधूरी रह गई। दरअसल, धर्मेन्द्र ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हमने साथ में 'बिच्छू' नाम की एक फिल्म में काम किया था, लेकिन किसी वजह से सई परांजपे की ये फिल्म पूरी नहीं हो सकी थी। हालांकि, अब धर्मेन्द्र 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।

ये भी पढ़ें:

जब बिन बताए रेखा को 5 मिनट तक जबर्दस्ती चूमता रहा ये एक्टर, रोती रहीं रेखा लेकिन नहीं पसीजा किसी का दिल


करीना कपूर के पिचके गाल और अजीबोगरीब कपड़े देख नहीं रहा गया लोगों से, कर डाले ऐसे-ऐसे कमेंट्स

आखिरकार ऐसे खुला नुसरत जहां की इस शख्स के साथ शादी करने का राज, ये फोटोज है इस बात का सबूत

बिखरे बाल और ऐश्वर्या राय के चेहरे पर दिखी उदासी तो इस हालत में नजर आई बेटी आराध्या, इन्हें भी देखा गया

पहले अमिताभ बच्चन ने खूब की कमाई फिर 1 गलती के कारण हुए दिवालिया, अब हैं इतने करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक

सेहत दुरुस्त रखने 2 चीजों से अमिताभ बच्चन रहते हैं दूर,भूलकर भी नहीं करते ये काम, यूं होती है दिन की शुरुआत

ऐसा क्या हुआ कि 22 फिल्मों में अमिताभ बच्चन का नाम रखा गया 'विजय', जाने इसके पीछे छुपा वो गहरा राज

बिना मेकअप ऐसी दिखती है रेखा, करीना कपूर-काजोल सहित इन हीरोइनों को तो ऐसी हालत में पहचानना भी मुश्किल