सार

गुजरे जमाने के एक्टर दिलीप कुमार की तबियत में सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार का प्ल्यूरल एस्पीरेशन संबंधी ऑपरेशन बुधवार को किया गया और उनके फेफड़ों से 350 मिली लीटर पानी निकाला गया है।

मुंबई. गुजरे जमाने के एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की तबियत में सुधार हो रहा है और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिलने वाली है। बता दें कि 98 साल के दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत होने पर हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके फैमिली फ्रेंड फैसल फारूकी ने कहा कि हो सकता है कि उन्हें गुरुवार अस्पताल से छुट्टी मिल जाए। फारूकी ने ट्वीट कर बताया था-आपकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद... मैंने व्यक्तिगत रूप से डॉ जलील पारकर और डॉ नितिन गोखले से बातचीत की। उन्हें उम्मीद है कि उन्हें (दिलीप कुमार को) कल छुट्टी दे दी जाएगी। 


दिलीप कुमार का हुआ ऑपरेशन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिलीप कुमार का प्ल्यूरल एस्पीरेशन संबंधी ऑपरेशन बुधवार को किया गया और उनके फेफड़ों से 350 मिली लीटर पानी निकाला गया है। डॉक्टर नितिन गोखले और डॉ. जलील पारकर की देखरेख में उनकी सर्जरी की गई। ऑपरेशन के बाद डॉ. पारकर ने बताया कि फिलहाल दिलीप कुमार को आईसीयू में रखा गया है और प्ल्यूरल एस्पीरेशन सर्जरी के बाद उनकी हालत अब पहले से बेहतर है। उनका ऑक्सीजन लेवल भी पहले से अच्छा हो गया है। अगर इसी तरह से उनकी तबीयत में तेजी से सुधार हुआ तो उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी जाएगी। 


उड़ी थी मौत की अफवाह
दिलीप कुमार के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी मौत की खबर की अफवाह उड़ी थी, जिसे देखते हुए उनकी पत्नी सायरा बानो ने उनकी सेहत का अपडेट शेयर किया था और साथ ही एक फोटो भी शेयर की थी। सायारा ने दिलीप कुमार के ट्विटर से एक पोस्ट करते हुए लिखा था-पिछले कुछ दिनों से मेरे पति युसुफ खान की तबियत नासाज होने के चलते उन्हें मुंबई स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस पोस्ट की मदद से मैं आप सभी के प्यार और उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे पति, मेरे कोहिनूर, हमारे दिलीप कुमार साहब की सेहत स्थिर है और डॉक्टरों ने मुझे भरोसा दिलाया है कि उन्हें जल्द ही डिस्चॉर्ज किया जाएगा। मेरी आपसे अपील है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और आपसे उनके लिए प्रार्थना करने की अपील करती हूं। ईश्वर आप सभी को इस महामारी के समय में सुरक्षित रखे।


पिछले महीने भी भर्ती हुए थे दिलीप कुमार
बता दें कि पिछले महीने दिलीप कुमार हिंदुजा अस्पताल में अपने रूटीन चेकअप के लिए गए थे। तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती कर लिया गया था। सारी रिपोर्ट्स ठीक आने और सबकुछ ठीक होने के बाद उनको घर भेज दिया गया था। हालांकि इस बार मामला गंभीर माना जा रहा है। वे पत्नी के साथ मार्च 2020 से क्वारंटाइन में हैं। कोरोना के चलते वह किसी से नहीं मिल रहे और उनकी सेहत का बराबर ध्यान रखा जा रहा है।