सार

बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग रहे दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। 77 साल की सायरा बानो को मुंबई के हिंदुजा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायरा बानो को 3 दिन पहले ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था।

मुंबई। बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग रहे दिलीप कुमार (Dilip Kumar) की पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) की तबीयत अचानक बिगड़ गई। 77 साल की सायरा बानो को मुंबई के हिंदुजा अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायरा बानो को 3 दिन पहले ब्लड प्रेशर की शिकायत के चलते अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें माइनर हार्ट अटैक भी आया था। हालांकि, जब तबीयत में सुधार नहीं दिखा तो उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सायरा बानो का ऑक्सीजन लेवल भी कम हो रहा है, जिसकी वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ बढ़ती जा रही थी। कहा जा रहा है कि उन्हें तीन से चार दिन अस्पताल में रहना पड़ सकता है। वहीं सायरा बानो के करीबी रिश्तेदारों का कहना है कि दिलीप साहब की मौत के बाद से ही वो गुमसुम-सी रहने लगी थीं। धीरे-धीरे इसका असर उनकी तबीयत पर भी दिखने लगा। बता दें कि 7 जुलाई, 2021 को दिलीप कुमार का 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। 

सायरा बानो उम्र में दिलीप कुमार से 22 साल छोटी हैं। उम्र में ज्यादा अंतर होने के चलते दिलीप कुमार उन्हें बार-बार इग्नोर करते थे लेकिन वो तो जैसे उनके प्यार में पागल थीं। सायरा बानो ने हार नहीं मानी और 1966 में आखिरकार उन्हें शादी करनी पड़ी। सायरा बानो बचपन से ही दिलीप कुमार से शादी के ख्वाब देखती थीं। सायरा ने खुद एक इंटरव्यू में कहा था कि जब वो लंदन में पढ़ाई कर रही थीं तो दिलीप साहब की फिल्में देखकर उन पर फिदा हो गई थीं। तभी उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें मिसेज दिलीप कुमार बनना है।

सायरा बानो की मां एक्ट्रेस और पिता प्रोड्यूसर : 
सायरा बानो ने करियर की शुरुआत 1961 में फिल्म 'जंगली' से की थी। इसके बाद वो पड़ोसन, पूरब और पश्चिम, जमीर जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आईं। बता दें कि सायरा की मां नसीमा बानो खुद भी एक्ट्रेस थीं और उन्होंने 40 के दशक की कई फिल्मों में काम किया था। वहीं, उनके पिता मिया एहसान उल हक प्रोड्यूसर थे।