विशाल भारद्वाज की अपकमिंग मूवी ‘ओ’ रोमियो’ हुसैन उस्तारा–सपना दीदी से इंस्पायर है। वहीं उस्तारा फैमिली की नाराज़गी पर डायरेक्टर ने कहा कि फिल्म हुसैन जैदी की बुक राइट्स लेकर बनाई गई है, इसमें फिक्शन भी शामिल है। इसलिए परमिशन की कोई जरुरत नहीं थी।

Hussain Ustara's family for O'Romeo: विशाल भारद्वाज की O'Romeo मूवी हुसैन उस्तारा और सपना दीदी की रियल लाइफ से इंस्पायर है। हुसैन के परिवार वाले इस बात से नाराज़ हैं कि मेकर्स ने फिल्म बनाने से पहले उनसे इजाज़त नहीं ली। मुंबई में ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, भारद्वाज ने उस्तारा के परिवार से इजाज़त न लेने के बारे में बात की।

विशाल भारद्वाज ने ओ रोमियो कंट्रोवर्सी पर दी सफाई

विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ' रोमियो' में शाहिद कपूर और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं, ये इस साल की मोस्ट अवेटेड की जाने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म का ट्रेलर बुधवार को मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट में लॉन्च किया गया, और इस इवेंट में भारद्वाज ने फिल्म से जुड़े विवाद के बारे में बात की।

View post on Instagram

हुसैन उस्तारा की फैमिली की स्टोरी से इंस्पायर फिल्म

'ओ' रोमियो' हुसैन उस्तारा और सपना दीदी की बायोपिक कही जा रही है। वहीं अब हुसैन उस्तारा का परिवार मेकर्स से नाराज़ बताए जा रहे है, क्योंकि उन्होंने फिल्म बनाने से पहले उन्हें इस बारे में कोई ऑफीशियल जानकारी नहीं दी, ना ही इजाज़त ली थी। ट्रेलर लॉन्च पर विशाल ने इस बारे में पूछा गया, और उन्होंने कहा, "माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई नाम की एक किताब है। हुसैन ज़ैदी साहब ने वह कहानी लिखी है। मैंने उस कहानी के राइट्स लिए और उसके ऊपर यह फिल्म बनाई है। यह उस कहानी पर बेस्ड है और किरदार वही हैं, लेकिन इसमें हमारा फिक्शनल भी बहुत कुछ है।"

वो इजाजत शायद हुसैन जैदी साहब को लेनी चाहिए थी या ली होगी। तो मुझे नहीं लगता था कि मुझे कोई ज़रूरी है, क्योंकि यह एक कहानी पर आधारित है जो एक किताब का हिस्सा है।

View post on Instagram

ट्रेलर लॉन्च पर, जब उनसे पहले दूसरे स्टार कास्ट के साथ फिल्म बनाने के बारे में पूछा गया, तो फिल्ममेकर ने कहा, "असल में, वो स्क्रिप्ट भी दूसरी थी। जब वो कास्ट थी, तब वो स्क्रिप्ट भी कुछ और थी। यह कहानी बनते-बनते यहां तक ​​पहुंची है।"