शाहिद कपूर का 'ओ रोमियो' टीजर रिलीज हो गया है! इसमें वे रफ-टफ और टैटू लुक में दिखाई दे रहे हैं। ये रिवेंज और रोमांस की स्टोरी है, जिसे विशाल भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है।
O Romeo Teaser Release : 'ओ रोमियो' में शाहिद कपूर के इंटेंस नए अवतार ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, टीज़र रिलीज़ होने के कुछ ही देर बाद फैंस ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी। तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (2024) और उनकी एक्शन थ्रिलर देवा (2025) के बाद, विशाल भारद्वाज की फिल्म ओ रोमियो में शाहिद कपूर का नया अवतार देखने को मिलेगा। 13 फरवरी को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म का टीजर रिलीज होते ही फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं। इस मूवी की खूब ऑनलाइन चर्चा हो रही है।
ओ रोमियो के पोस्टर में शाहिद का इंटेंस लुक
ओ रोमियो, शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज के बीच का मशहूर कोलैबोरेशन को वापस ला रहा है। इसके फर्स्ट-लुक पोस्टर ने दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा दी थीं, वहीं 10 जनवरी की सुबह रिलीज़ हुए टीज़र ने दर्शकों को फिल्म के टोन और स्केल की पहली झलक दिखाई है।
फिल्म का एक मिनट, 35 सेकंड की क्लिप में कहानी को सच्ची घटनाओं से इंस्पायर एक बदले की रोमांस कहानी के रूप में दिखाया गया है। वन साइड लव के बैकग्राउंड पर बेस्ड, टीज़र जुनून और इससे होने वाले इम्पेक्ट की इमोशनल स्टोरी को बयां करता है।
शाहिद कपूर ओ रोमियो के टीजर में एक नए रफ-टफ अवतार में नज़र आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने पूरे शरीर पर टैटू बनवाया है, हाथ से हाथ को फंसाए हुए हैं और हाई-इंटेंसिटी सीक्वेंस में गोलियां चला रहे हैं। टीज़र में बाकी कलाकारों - तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, दिशा पटानी, अरुणा ईरानी, विक्रांत मैसी और तमन्ना भाटिया भी नज़र आ रहे हैं। इसमें फरीदा जलाल भी दमदार भूमिका में दिखाई दे रही हैं।
नेटिज़न्स ने दिखाया एक्साइटमेंट
टीज़र रिलीज़ होने के तत्काल बाद, सोशल मीडिया पर फैंस और इंडस्ट्री के लोगों ने इस पर रिएक्ट किया है। शाहिद कपूर की मां, नीलिमा अज़ीम ने अपना रिएक्शन शेयर करते हुए लिखा, “पूरी तरह से आग लगा दी.. क्या ज़बरदस्त टीज़र है.. इंतज़ार नहीं कर सकती.. सबसे गर्वित मां।” ईशान खट्टर ने भी अपनी राय देते हुए कमेंट किया, “उन्हें अपना काम करने दो। ”
दूसरे यूज़र्स ने भी ऐसी ही एक्साइटमेंट दिखाई। एक कमेंट में लिखा था, “यार शाहिद.. मैं हमेशा उसे इतना लाउड देखना चाहता था ।” दूसरे ने लिखा, “ओह भाई शाहिद ऑन फायर ओ रोमियो।” कई फैंस ने एक्टर की कंसिस्टेंसी की भी तारीफ की, एक ने कहा, “शाहिद कभी निराश नहीं करता ।” दूसरे ने कहा, “आगे बैंगर आने वाला है ।”
ओ रोमियो के बारे में
यह फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज का पहला कोलैबोरेशन है। इस प्रोजेक्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट पहले नाडियाडवाला ग्रैंडसन के सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए की गई थी। यह कमीने (2009), हैदर (2014) और रंगून (2017) के बाद विशाल और शाहिद को फिर से साथ लाती है। इसके अलावा, यह फिल्म तृप्ति डिमरी का एक्टर और फिल्ममेकर दोनों के साथ पहला कोलैबोरेशन भी है।
विशाल, जिन्होंने आखिरी बार 2023 में शॉर्ट फिल्म फुर्सत डायरेक्ट की थी, अब ओ रोमियो के साथ बड़े पैमाने के कमर्शियल सिनेमा में वापसी कर रहे हैं। इसका टीज़र अब रिलीज़ हो गया है और दर्शकों के रिएक्शन भी आ रहे हैं, जिससे थिएट्रिकल रिलीज़ से पहले प्रोजेक्ट को लेकर उम्मीदें बढ़ती जा रही हैं।


