- Home
- Entertainment
- Jana Nayagan: कब रिलीज होगी थलापति विजय की आखिरी फिल्म? एक ही दिन में आए कोर्ट के दो आदेश
Jana Nayagan: कब रिलीज होगी थलापति विजय की आखिरी फिल्म? एक ही दिन में आए कोर्ट के दो आदेश
थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' की रिलीज का संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है। 9 जनवरी को रिलीज होने वाली यह फिल्म सेंसर बोर्ड में अटकी हुई है। शुक्रवार को मद्रास हाईकोर्ट से इसे हरी झंडी मिली। लेकिन चंद घंटों बाद ही एक नया आदेश आ गया।

मद्रास हाईकोर्ट ने दिए थे सर्टिफिकेट देने के निर्देश
शुक्रवार सुबह यह खबर आई कि मद्रास हाईकोर्ट ने सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को निर्देश दिए हैं कि 'जन नायगन' को U/A 16+ सर्टिफिकेट दिया जाए। जस्टिक पी. टी. आशा की सिंगल बेंच ने निर्माताओं की रिट याचिका मंजूर करते हुए ये निर्देश दिए थे।
फिर मद्रास हाईकोर्ट ने लगा दी अपने आदेश पर रोक
मद्रास हाईकोर्ट से U/A 16+ सर्टिफिकेट का आदेश आने के बाद 'जन नायगन' के मेकर्स राहत की सांस ले रहे थे। लेकिन कुछ घंटे बाद ही हाईकोर्ट ने अपने आदेश पर रोक लगा दी। चीफ जस्टिक महेंद्र मोहन श्रीवास्तव और जस्टिस जी. अरुल मुरुगन की डिविजन बेंच ने CBFC की याचिका पर सुनवाई करते हुए यह आदेश जारी किया। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ए.आर.एल. सुंदरेशन की रिक्वेस्ट पर बेंच ने इस मामले पर अर्जेंट सुनवाई की।
यह भी पढ़ें : Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म
हाईकोर्ट ने पिछले आदेश को लेकर उठाए सवाल
मद्रास हाईकोर्ट ने फिल्म के सर्टिफिकेट को लेकर जारी किए गए पिछले आदेश पर सवाल उठाया और कहा कि सिंगल बेंच को प्रोड्यूसर, केवीएन प्रोडक्शंस की रिट याचिका को मंजूरी देने से पहले CBFC को काउंटर एफिडेविट फाइल करने के लिए पर्याप्त समय देना चाहिए था। कोर्ट ने फिल्म के मेकर्स को फटकार लगाई और कहा कि इमरजेंसी की झूठी स्थिति बनाकर आप कोर्ट पर आदेश देने का दबाव नहीं बना सकते। आप सर्टिफिकेट के बिना फिल्म की स्क्रीनिंग कैसे कर सकते हैं।" दरअसल, सर्टिफिकेट ना मिलने के बावजूद मेकर्स ने 'जन नायगन' की रिलीज के लिए 9 जनवरी की तारीख मुक़र्रर कर ली थी।
मद्रास हाईकोर्ट में प्रोड्यूसर्स की एक ना चली
हाईकोर्ट में 'जन नायगन' के प्रोड्यूसर्स की ओर से सीनियर एडवोकेट मुकुल रोहतगी जिरह कर रहे थे। उन्होंने कोर्ट को मामले की अर्जेंसी समझाने की कोशिश की। लेकिन उनकी एक ना चली। हाईकोर्ट ने CBFC की ओर से दलीलें रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से सहमति जताई और कहा कि रिट याचिका को फाइल करने के बाद दो दिन के अंदर और बोर्ड को अपने फैसले का बचाव करने का मौका दिए बिना निपटाया नहीं जाना चाहिए था।
यह भी पढ़ें : Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' इस मूवी की रीमेक! एक-एक सीन हुआ कॉपी?
कब रिलीज होगी 'जन नायगन'?
एच. विनोद के निर्देशन में बनी 'जन नायगन' की रिलीज डेट को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है। क्योंकि अब जब तक मद्रास हाईकोर्ट की डिविजन बेंच में सुनवाई जारी रहेगी, तब तक सिंगल बेंच का निर्देश रुका रहेगा।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।