- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' इस मूवी की रीमेक! एक-एक सीन हुआ कॉपी?
Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' इस मूवी की रीमेक! एक-एक सीन हुआ कॉपी?
तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' का ट्रेलर शनिवार (3 जनवरी) को रिलीज किया गया । लेकिन इसके साथ ही यह विवादों में घिर गई है। ट्रेलर देखने के बाद लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह ओरिजिनल कहानी नहीं, बल्कि रीमेक फिल्म है।

क्या इस फिल्म की रीमेक है 'जन नायगन'?
ट्रेलर देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म नंदमुरी बालकृष्ण और श्रीलीला स्टारर तेलुगु सुपरहिट 'भगवंत केसरी' की रीमेक है। इससे पहले भी कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था कि 'जन नायगन' 'भगवंत केसरी' की रीमेक होगी। लेकिन उस वक्त डायरेक्टर एच. विनोद ने इस मामले में उदासीन रुख अपनाया।
यह भी पढ़ें : Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' का ट्रेलर, ताबड़तोड़ एक्शन के बीच ख़ूंखार दिखे बॉबी देओल
एक-एक सीन हुआ 'भगवंत केसरी' से कॉपी?
'जन नायगन' का ट्रेलर देखने के बाद लोग इसकी 'भगवंत केसरी' से समानता पर चर्चा कर रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "हर फिल्म भगवंत केसरी की नक़ल है।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "ईमानदारी से कहूं तो यह रिलीज ना होती तो अच्छा होता। यह भगवंत केसरी का री-वर्क किया हुआ वर्जन लग रहा है और वह भी अपग्रेड नहीं।" एक यूजर ने लिखा, "भगवंत केसरी।" एक यूजर का कमेंट है, "क्या यह रीमेक है? मुझे यकीन है कि वे (विजय) बलैया (बालकृष्ण) के औरा को मैच कर सकते हैं।"
यह भी पढ़ें : 'धुरंधर 2' से भिड़ रही Toxic में कितनी हीरोइन, 4 के तो फर्स्ट लुक भी आ चुके
'भगवंत केसरी' के डायरेक्टर का रिएक्शन
पहले जब ऐसी चर्चा शुरू हुई थी कि 'जन नायगन' भगवंत केसरी की रीमेक है तो नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर फिल्म के डायरेक्टर अनिल रविपुड़ी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "विजय सर सच्चे जेंटलमैन हैं। उनकी आखिरी फिल्म की रिलीज के बाद हमें पता चलेगा कि इसमें मेरा कोई रोल है या नहीं? तब तक इसे थलापति विजय की फिल्म ही मानते हैं।"
'जन नायगन' के डायरेक्टर एच. विनोद का रिएक्शन
'जन नायगन' के डायरेक्टर एच. विनोद ने मलेशिया में फिल्म के ऑडियो लॉन्च के दौरान इसके रीमेक होने की ख़बरों पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा, "कुछ लोग कह रहे हैं कि यह एक रीमेक है। देखिए मैं साफ़ कर दूं कि यह 100 फीसदी थलापति की फिल्म है, जो सिनेमाघरों में पूरी तरह कमर्शियल ट्रीट होगी।"
नेशनल अवॉर्ड विजेता फिल्म है 'भगवंत केसरी'
'भगवंत केसरी' के बारे में बात करें तो यह फिल्म 2023 में रिलीज हुई थी। लगभग 75 करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 118.2 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण और श्रीलीला के अलावा अर्जुन रामपाल और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार भी दिखाई दिए थे। इस फिल्म को 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान बेस्ट तेलुगु फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला था।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।