- Home
- Entertainment
- South Cinema
- Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' का ट्रेलर, ताबड़तोड़ एक्शन के बीच ख़ूंखार दिखे बॉबी देओल
Thalapathy Vijay की आखिरी फिल्म 'जन नायगन' का ट्रेलर, ताबड़तोड़ एक्शन के बीच ख़ूंखार दिखे बॉबी देओल
थलापति विजय की अपकमिंग फिल्म 'जन नेता' यानी ‘जन नायगन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह विजय की आखिरी फिल्म है और ट्रेलर ने साबित कर दिया है कि यह बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार होने वाली है। 9 जनवरी को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर कैसा है? डालिए नज़र...

ताबड़तोड़ एक्शन से भरा 'जन नेता' का ट्रेलर
नेता' का ट्रेलर ताबड़तोड़ एक्शन से भरा हुआ है। थलापति विजय को इस फिल्म में थलापति वेट्री कोडेन यानी TVK के रोल में देखा जाएगा। टीवीके की कहानी यह कि वह पहले पुलिस वाला था, लेकिन बाद में क्रिमिनल बन गया। टीवीके की एक बेटी भी है, जिसकी परवरिश वह चोरी-छुपे कर रहा है। लेकिन इसी बीच जब देश में अराजकता फैलती है और खतरनाक ताकतें पैर पसारने लगती हैं तो टीवीके एक बार फिर एक्शन में आता है और बेटी की रक्षा के साथ-साथ देश बचाने के लिए भी निकल पड़ता है। विजय अपने किरदार में बेहद दमदार लग रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar Day 30 Box Office: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' ने फिर भरी उड़ान, भारत में हुई 800 CR पार!
'जन नेता' के विलेन के रोल में खूंखार दिखे बॉबी देओल
'जन नेता' में विलेन की भूमिका में बॉबी देओल नज़र आ रहे हैं। ट्रेलर में उनका खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है। विजय के साथ उनका टकराव स्क्रीन पर जबरदस्त होने वाला है, जिसकी बानगी ट्रेलर में दिख गई है।
'जन नेता' के ट्रेलर में कई शानदार डायलॉग्स
'जन नेता' का ट्रेलर जबरदस्त एक्शन के साथ-साथ शानदार डायलॉग्स से भी भरा हुआ है। कुछ डायलॉग्स इस प्रकार हैं :-
- तूने बड़े-बड़े क्रिमिनल्स का नाम तो सुना होगा, लेकिन उन क्रिमिनल्स का किंग कौन है, पता है?
- लोग उसे बुलाते हैं थलापति। उसे टच मत करना..तुझे काट डालेगा।
- मैं तो एक साधारण इंसान हूं, लेकिन मैं जो भी करता हूं लोग उसे सुपर ही बोलते हैं।
- बेटियों पर डर हावी नहीं होना चाहिए।
- लोगों की भलाई के लिए मेरे काम में टांग मत अड़ाना...तू बस खुद को बचा और वहां से निकल।
- मेरे खिलाफ सारे गुंडे मवाली एक तरफ खड़े हैं, लेकिन जीत उनकी नहीं होगी।
- अगर हमने उसे अभी मारा तो वह भगवान जाएगा।
- तुझे ख़त्म करूंगा, तेरी बेइज्ज़ती करूंगा...ऐसा बोलने वाले तो बहुत देखे हैं...वापस जाने का तो सवाल ही नहीं उठता।
जन नेता के ट्रेलर में दिखे ये स्टार्स
'जन नेता' के ट्रेलर में थलापति विजय और बॉबी देओल के अलावा प्रकाश राज, पूजा हेगड़े, प्रियामणि, नसर, गौतम वासुदेव मेनन, नरेन और ममता बैजू जैसे कलाकर भी दिखाई दिए और सभी का किरदार काफी इम्प्रेसिव लग रहा है।
यह भी पढ़ें : Dhurandhar 1200 करोड़ क्लब में शामिल, जानिए इस क्लब में और कौन-कौन सी फ़िल्में?
9 जनवरी को इन फिल्मों से टकराएगी 'जन नेता'
'जन नेता' तमिल भाषा की पैन इंडिया फिल्म है, जो 9 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म का क्लैश मारुति के निर्देशन में बनी प्रभास और संजय दत्त स्टारर तेलुगु फिल्म 'द राजा साब', कपिल शर्मा स्टारर और अनुकल्प गोस्वामी निर्देशित बॉलीवुड फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' और गुजराती फिल्म 'लालो : कृष्ण सदा सहायते' के हिंदी वर्जन से होगा। लालो 2025 की सबसे ज्यादा मुनाफे वाली फिल्म है, जो गुजराती के बाद अब हिंदी में रिलीज होने जा रही है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।