- Home
- Entertainment
- O Romeo Cast Fees: शाहिद कपूर ने मारा तगड़ा हाथ, इन 5 स्टार्स की जेब में आया इतना माल
O Romeo Cast Fees: शाहिद कपूर ने मारा तगड़ा हाथ, इन 5 स्टार्स की जेब में आया इतना माल
शाहिद कपूर की फिल्म ओ रोमियो का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सामने आया ट्रेलर जबरदस्त एक्शन और थ्रिलर से भरा पड़ा है। सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा इसे पसंद किया जा रहा है। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की ये एक गैंगस्टर फिल्म है, जो 13 फरवरी को रिलीज होगी।

फिल्म ओ रोमियो के बारे में
बताया जा रहा है कि फिल्म ओ रोमियो की कहानी हुसैन उस्तरा नाम के एक गैंगस्टर की जिंदगी पर बनी है, जो मुंबई में कभी राज किया करता था। फिल्म में शाहिद कपूर यहीं रोल प्ले कर रहे हैं। इस बार शाहिद का अलग ही अंदाज देखने मिलेगा। इसी बीच आपको फिल्म में काम करने वाले स्टार्स की फीस के बारे में बताने जा रहे हैं।
ओ रोमियो के लिए शाहिद कपूर की फीस
डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की ओ रोमियो में काम करने शाहिद कपूर को सबसे ज्यादा फीस मिली है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें 45 करोड़ फीस मिली है। कहा जा रहा है कि शाहिद के करियर की ये अब तक की सबसे ज्यादा फीस है।
तृप्ति डिमरी की फीस
फिल्म ओ रोमियो में तृप्ति डिमरी लीड रोल प्ले कर रही हैं। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए उनको 6 करोड़ रुपए फीस मिली है।
ये भी पढ़ें... O'Romeo Trailer: सनकी गैंगस्टर शाहिद कपूर दिखे खूंखार, 3.08 मिनट के ट्रेलर में 2 धांसू डायलॉग
कितनी है अविनाश तिवारी की फीस
अविनाश तिवारी फिल्म ओ रोमियो में अपने दमदार किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज करने के लिए तैयार हैं। मूवी में काम करने उन्हें 7 करोड़ 7 करोड़ चार्ज किए हैं।
नाना पाटेकर की फीस
खबरों की मानें तो फिल्म ओ रोमियो में नाना पाटेकर खास किरदार निभाते नजर आएंगे। इसी बीच जानकारी सामने आ रही है उन्हें मूवी में काम करने 4 करोड़ रुपए फीस मिली है।
तमन्ना भाटिया की फीस
फिल्म ओ रोमियो में शाहिद कपूर के बाद तमन्ना भाटिया एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिसे ज्यादा फीस मिली है। बताया जा रहा है कि उन्हें 7 करोड़ रुपए फीस मिली है।
कितनी है दिशा पाटनी की फीस
दिशा पटानी भी फिल्म ओ रोमियो में खास किरदार में नजर आने वाली है। इस फिल्म के लिए उन्हें 2 करोड़ रुपए फीस मिली है।
ये भी पढ़ें... O'Romeo के लिए क्या चूक कर गए Vishal Bhardwaj? हुसैन उस्तारा की फैमिली ने लगाए आरोप
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।