फराह खान के ट्वीट के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कमर उद्ददीन नाम के एक यूजर ने कहा- तुम तो चुप ही रहो। वहीं एहतेशाम जिलानी ने लिखा-सिर्फ अपनी दुकान चलाने के लिए इतना बोल रही हो तुम और कुछ नहीं।

मुंबई। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई सेलेब्रिटी इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दे रहा है। इसी बीच, एक्टर संजय खान की बेटी और ज्वैलरी डिजाइनर फराह खान अपने एक ट्वीट की वजह से चर्चा में आ गई हैं। फराह ने लिखा- ''मुझे ला इलाहा इल्लल्लाह और जय श्रीराम दोनों से ही प्रॉब्लम है''। फराह खान के इस ट्वीट पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

Scroll to load tweet…

फराह खान ने लिखा- ''मुझे ला इलाहा इल्लल्लाह और जय श्रीराम दोनों से ही समस्या है, ये दोनों ही धार्मिक मंत्र हैं। इनका इस्तेमाल हमें प्रार्थना के दौरान करना चाहिए, ना कि धार्मिक मामलों में, वरना ये सांप्रदायिक बन जाते हैं। CAA/NRC/NPR भारत के संविधान के विरुद्ध राजनीतिक मुद्दे हैं, जिसमें समानता का अधिकार है। 

Scroll to load tweet…

फराह ने अपने एक और ट्वीट में लिखा- ''जब राजनीति और धर्म जुड़ जाते हैं तो उसमें जनता को बड़े पैमाने पर जूझना पड़ता है। राजनीतिक और धार्मिक दोनों तरह के नेता आम जनता को अपंग बनाते हुए ये सब सत्ता में काबिज रहने के लिए करते हैं। इसलिए आप लोग ऐसा बिल्कुल भी न होने दें।'' बता दें कि फराह खान ने बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के मामले पर भी ट्वीट करके सुर्खियां बटोरी थीं। 

फराह खान को ट्रोल करने लगे लोग : 
फराह खान के ट्वीट के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। कमर उद्ददीन नाम के एक यूजर ने कहा- तुम तो चुप ही रहो। वहीं एहतेशाम जिलानी ने लिखा-सिर्फ अपनी दुकान चलाने के लिए इतना बोल रही हो तुम और कुछ नहीं। शेख साब नाम के एक शख्स ने कहा- तुम अपने आप में ही सबसे बड़ी प्रॉब्लम हो। 

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…