सार
रेणुका शहाणे 90 के दशक की एक्ट्रेस हैं और उन्हें 'हम आपके हैं कौन' और 'दिल ने जिसे अपना कहा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इतनी पॉपुलैरिटी के बावजूद भी उन्हें आज रिजेक्शन का सामना करना पड़ रहा है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. 1994 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'हम आपके हैं कौन' (Hum Aapke Hain Koun) में सलमान खान (Salman Khan) की भाभी का रोल कर चुकीं एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) की मानें तो आज कल उन्हें ऑडिशन के बाद रिजेक्शन झेलना पड़ता है। उन्होंने यह दावा एक हालिया इंटरव्यू के दौरान किया, जहां वे अपनी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' (Govinda Naam Mera) का प्रमोशन कर रही थीं। शशांक खेतान के निर्देशन में बनी 'गोविंदा नाम मेरा' में रेणुका शहाणे ने विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की मां का रोल निभाया है और बतौर एक्ट्रेस वे लगभग चार साल बाद बॉलीवुड में लौटी हैं। फिल्म में रेणुका के किरदार की सराहना भी हो रही है।
इस वजह से हो जाती हैं रिजेक्ट
56 साल की रेणुका ने अपना दर्द बयां करते हुए एक न्यूज वेबसाइट से बातचीत में कहा कि वे इन रिजेक्शन को गंभीरता से नहीं लेती हैं। बकौल रेणुका, "रिजेक्शन बहुत ज्यादा होता है। मैं किरदार को अपने डायरेक्टर से समझना चाहती हूं। लेकिन इन दिनों कास्टिंग डायरेक्टर्स के असिस्टेंट यह काम करते हैं। मुझे यह प्रोसेस समझ नहीं आती और यही वजह है कि ऑडिशन क्रैक नहीं कर पाती हूं।"
रेणुका ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि इन ऑडिशंस में मैं अपना 100 फीसदी परफॉर्मेंस नहीं दे पाती हूं। लेकिन मैं इन रिजेक्शंस को गंभीरता से नहीं लेती हूं और ना ही यह सोचती हूं कि मैं खराब एक्टर हूं। मैं डायरेक्टर भी हूं और अलग-अलग एक्टर्स से मिलती हूं। मुझे पता है कि यह एक्टिंग के बारे में नहीं है, लेकिन एक्टर किरदार के करीब नहीं हो सकता।"
1988 से हैं फिल्मों में एक्टिव
रेणुका शहाणे ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म 'तमंचा' से की थी। इसके तुरंत बाद डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने उन्हें अपनी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में कास्ट कर लिया था, जिसमें वे मोहनीश बहल की पत्नी और सलमान खान की भाभी बनी थी। इस ब्लॉकबस्टर फैमिली ड्रामा में आलोकनाथ, अनुपम खेर, रीमा लागू और माधुरी दीक्षित की भी अहम भूमिका थी। संस्कारी भाभी के रोल में रेणुका शहाणे के किरदार को काफी पसंद किया गया था। बाद में रेणुका को 'मासूम' और 'दिल ने जिसे अपना कहा' अपना कहा जैसी फिल्मों में भी देखा गया था। 'गोविंदा नाम मेरा' से पहले बतौर एक्ट्रेस उनकी पिछली फिल्म 2018 में आई '3 स्टोरीज' थी। 2021 में उनकी राइटर और डायरेक्टर के तौर पर 'त्रिभंग' रिलीज हुई थी। OTT प्लेटफॉर्म पर आई इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था।
और पढ़ें...
'बलात्कार' के मजाक से जबर्दस्ती Kiss तक, सेंसर बोर्ड और दर्शकों ने नजरअंदाज किए ये 10 विवादित सीन
जूता चुराई में हिना खान ने ली इतनी मोटी रकम कि लोग बोले- इतने में गरीब की पूरी शादी हो जाती है
1900 करोड़ में बनी 'AVATAR' नहीं तोड़ पाई 2 इंडियन फिल्मों का रिकॉर्ड, पहले दिन इतनी रही कमाई
विवेक ओबेरॉय का दर्द, बोले- ताकतवर लोगों ने करियर बर्बाद करने की कोशिश की, मेरे पास काम नहीं था