सार
पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है। लाहौर में उनके घर पर हमला किया गया। मीरा का कहना है कि कुछ लोग उनकी प्रॉपर्टी हड़पना चाहते है। डेली जंग की रिपोर्ट की मानें तो मीरा ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है।
मुंबई. पाकिस्तानी एक्ट्रेस मीरा (Pakistani Actress Meera) एक जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। 44 साल की मीरा का कहना है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही है। लाहौर में उनके घर पर हमला किया गया। कुछ लोग उनकी प्रॉपर्टी हड़पना चाहते है। डेली जंग की रिपोर्ट की मानें तो मीरा ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार (Imran Khan Government) से सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। उन्होंने कैपिटल सिटी पुलिस स्टेशन में इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। सोशल मीडिया पर मीरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो शिकायत कर रही हैं कि गुंडों ने उनके घर पर हमला किया और परिवार के सदस्यों को डराया।
हड़पना चाहते है प्रॉपर्टी
मीरा का कहना है- हम पाकिस्तान को साफ बनाना चाहते हैं। हम अमेरिका और दुबई जैसी जगहें चाहते हैं। कोई मुझे बताए कि इस तरह की घटनाएं कहां होती हैं। दिन दहाड़े बंदूक लेकर गुंडे हमारे घर में घुस जाते हैं। मेरे भाई को मारते हैं, मेरी मां को मारते हैं। मुझे बताइए ऐसा कहां होता है? मीरा का आरोप है कि कुछ लोग उनकी पारिवारिक संपत्तियों को हड़पना चाहते हैं।
जान का खतरा- मीरा
मीरा ने बताया कि घर पर हमला करने वाले कुल आठ लोग थे। मुझे गोली मारने की धमकी दी गई। उन्होंने बताया कि आरोपी पुलिस हिरासत में हैं लेकिन उनका सरगना फरार है। हमें अभी तक जान से मारने की धमकियां मिल रही है। बता दें कि मीरा ने 2005 में नजर फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी। इसके बाद मीरा वे कसक और पांच घंटे में पांच करोड़ जैसी फिल्मों में नजर आई थी।