सार

फिल्म हेरा फेरी 3 को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबर सुनने को मिल रही है। इसी बीच फिल्म की शूटिंग को लेकर जानकारी सामने आई है। हालांकि, अभी भी इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि फिल्म में अक्षय-कार्तिक में से कौन लीड रोल करेगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. काफी समय से फिल्म हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3) को लेकर चर्चा हो रही है। फैन्स इस फ्रेंचाइजी फिल्म के बारे में जानने में काफी उत्सुक हैं। कईयों को लग रहा है कि फिल्म जल्दी ही फ्लोर पर आने वाली है तो आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। ईटाइम्स की रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग नए साल में आखिरी में शुरू होगी। कहा जा रहा है कि अक्टूबर 2023 से पहले यह फ्लोर पर नहीं आ पाएंगी। वहीं, अभी भी इस बात को लेकर सस्पेंस बना हुआ है कि फिल्म अक्षय कुमार ( Akshay Kumar) लीड रोल में होंगे या फिर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)। इतना ही नहीं फिल्म को डायरेक्टर अनीज बज्मी (Anees Bazmee) ही निर्देशित करेंगे, यह भी अभी क्लियर नहीं हुआ है। मतलब हेरा फेरी 3 को लेकर कहा जा सकता है कि इस मूवी को लेकर फिलहाल मेकर्स के पास भी क्लियरिटी नहीं है।


अक्षय कुमार को पसंद आई स्क्रिप्ट
हेरा फेरी 3 ने काफी सुर्खियां बटोरीं, खासकर तब से जब से अक्षय कुमार ने इसे करने से मना कर दिया। अक्षय ने कहा कि उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई। हालांकि, खबर यह भी आई थी कि अक्षय ने फिल्म करने के लिए 90 करोड़ रुपए फीस मांगी थी, जिसके लिए मेकर्स राजी नहीं थे। फिल्म से अक्षय के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर जबरदस्त कैम्पेन चलाया गया था कि नो अक्षय कुनार नो हेरा फेरी। इसके बाद मेकर्स ने दोबारा उनके नाम पर विचार करना शुरू किया लेकिन इसी बीच कार्तिक आर्यन के साथ पेपर वर्क किया जा चुका था। 


अनीस बज्मी ने नहीं साइन की फिल्म
मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म हेरा फेरी  3 में सुनील शेट्टी, परेश रावल और कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। वहीं, फिल्म की जुड़ी अन्य स्टारकास्ट का चयन होना अभी बाकी है। खबर हैं कि फिल्म में कार्तिक, अक्षय कुमार वाला रोल प्ले नहीं करेंगे, जो उन्होंने पिछली दो फिल्मों में निभाया था। वहीं, डायरेक्टर अनीस बज्मी ने भी फिल्म का सिनेरियो क्लियर किया है। उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक फिल्म साइन नहीं की है। यह अभी भी विचाराधीन मामला है। 


- रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म हेरा फेरी 3 की शूटिंग का पहला शेड्यूल मुंबई में शुरू होने की संभावना है। फिल्म को फिरोज नाडियावाला प्रोड्यूसर कर रहे है। इसके अलावा वह वेलकम और आवार पागल दीवाना के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें
2023 में BOX OFFICE पर बॉलीवुड का गणित बिगाड़ने आ रही साउथ इंडस्ट्री की ये 10 बिग बजट फिल्में 

नकुल मेहता ही नहीं इन 6 CELEBS ने भी चलते TV शो को कहा गुडबाय, 1 सीरियल से तो 10 स्टार्स हुए बाहर

किसी ने कहा कुत्ते पीछे पड़ जाएंगे तो कोई बोला पागला आंटी, अक्षय कुमार की पत्नी की हरकत देख घुमा माथा

जितने बजट में बन जाए FLOP अक्षय-आमिर-सलमान की 5-5 फिल्में, उतना इस मूवी ने 12 दिन में कमा डाले

भूत बंगले की वजह से अक्षय कुमार के ससुर ने दी थी 15 HIT फिल्में, फिर इनके कारण बिगड़ा था करियर ग्राफ