सार

जालसाज सुकेश चन्द्र के 200 करोड़ रुपए से ज्यादा के धोखाधड़ी केस से नाम जुड़ने के बाद जैकलीन फर्नांडीज को देश से बाहर जाने की अनुमति नहीं है। इस बीच एक्ट्रेस दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर आइफा अवॉर्ड्स के लिए अबू धाबी जाने की इजाजत मांगी है।

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) ने दिल्ली हाईकोर्ट से 15 दिन की विदेश यात्रा कीई इजाजत मांगी है। एक्ट्रेस का नाम महाठग सुकेश चन्द्र के 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी मामले से जुड़ा है। पिछले महीने प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में जैकलीन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी 7 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति अटैच की थी। मामले में एक्ट्रेस के खिलाफ एक लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है, जिसके मुताबिक़ वे देश से बाहर नहीं जा सकतीं।

अबू थाबी जाना चाहती हैं जैकलीन

रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन फर्नांडीज आइफा (IIFA-2022) अवॉर्ड्स सेरेमनी के लिए अबू धाबी जाना चाहती हैं, जो दो साल के लंबे इंतजार के बाद 20-21 मई को होनी है। जैकलीन ने हाईकोर्ट में याचिका लगाते हुए इसकी इजाजत मांगी है। इसके साथ ही उन्होंने फ्रांस और नेपाल यात्रा के लिए भी परमिशन मांगी है। याचिका को लेकर हाईकोर्ट ने ईडी से जवाब तलब किया है।

सुकेश ने जैकलीन को गिफ्ट और लोन लिए

ईडी का अनुमान है कि महाठग सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज को 5.71 करोड़ रुपए के गिफ्ट और उनके फैमिली मेंबर्स को लगभग 173000 डॉलर और 27000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर उधार दिए हैं। एजेंसी का यह दावा भी है कि इस जालसाज ने जैकलीन को फ़ारसी बिल्लियों और अरेबियन हॉर्स जैसे कई अन्य महंगे तोहफे भी दिए हैं। 

जैकलीन कर चुकीं गिफ्ट लेने की पुष्टि

पिछले साल अगस्त और अक्टूबर में जैकलीन ने अपना बयान दर्ज कराया था और पुष्टि करते हुए कहा था, "जी हां, मैंने सुकेश से तोहफे और लोन लिए हैं।" तोहफे में मिली चीजों में जैकलीन ने गुच्ची व चैनल के तीन डिजाइनर बैग्स, गुच्ची के दो जिम वियर आउटफिट्स, एक जोड़ी लुइस वुईटन के शूज, दो जोड़ी डायमंड एअरिंग. एक मल्टी-कलर्ड स्टोन ब्रेसलेट और दो हेर्मेस ब्रेसलेट्स गिनाए थे। एक्ट्रेस के मुताबिक़, जालसाज ने उन्हें एक मिनी कूपर कार भी गिफ्ट की थी, जो उन्होंने उसे वापस कर दी है। एक्ट्रेस के अनुसार, सुकेश ने खुद को एक चैनल का मालिक बताकर उनसे अपना परिचय कराया था।  पिछले साल मुंबई एयरपोर्ट पर जैकलीन को कुछ समय के लिए हिरासत में भी लिया गया था।

और पढ़ें...

कंगना रनोट के निशाने पर बॉलीवुड, बोलीं- ईद पार्टी में सबने धाकड़ की तारीफ़ की, फिर पब्लिकली चुप्पी क्यों?

बॉलीवुड इंडस्ट्री का मजाक उड़ाकर बुरे फंसे साउथ स्टार महेश बाबू, सफाई देते हुए ऐसे किया खुद का बचाव

द कश्मीर फाइल्स: यासीन मलिक ने कबूला गुनाह तो फिल्म को इस्लामोफोबिक बताने वालों पर भड़के विवेक अग्निहोत्री

सुशांत सिंह राजपूत केस : गिरफ्तारी के सालभर बाद भी सिद्धार्थ पिठानी को जमानत नहीं, कर रहे सुनवाई का इंतजार