सार
जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। लॉकडाउन की वजह से कई महीनों से कोई भी नई फिल्म रिलीज नहीं की जा रही। लेकिन फिल्म निर्माता अब और इंतजार नहीं करने के मूड में नहीं है। उन्होंने अपनी फिल्म रिलीज का दूसरा रास्ता ढूंढ लिया है और वो है ओटीटी प्लेटफॉर्म। जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि, यह पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म के रिलीज होने की कोई डेट नहीं बताई है।
मुंबई. कोरोना की मार दुनिया झेल रही है। इस महामारी की चपेट में अब तक कई लोग आ चुके हैं। हजारों लोग रोज मौत के मुंह में जा रहे हैं। भारत में भी इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। हालांकि, कई दिनों से चल रहे लॉकडाउन में अब यहां ढील दी गई है। बावजूद इसके कम ही लोग बाहर निकल रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स अभी भी घरों में रहकर ही फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई किस्से-कहानियां, फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच खबर आई है कि जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
लॉकडाउन की वजह से लिया निर्णय
लॉकडाउन की वजह से कई महीनों से कोई भी नई फिल्म रिलीज नहीं की जा रही। लेकिन फिल्म निर्माता अब और इंतजार नहीं करने के मूड में नहीं है। उन्होंने अपनी फिल्म रिलीज का दूसरा रास्ता ढूंढ लिया है और वो है ओटीटी प्लेटफॉर्म। हाल ही में अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को लेकर ऐलान किया गया था कि डिजीटल फ्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। वहीं अब खबरें आ रही कि जाह्नवी की फिल्म 'गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।
जाह्नवी ने शेयर किया पोस्टर
जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- गुंजन सक्सेना- द करगिल गर्ल नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि, यह पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म के रिलीज होने की कोई डेट नहीं बताई है। जाह्नवी के इस ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स खूब कमेंट्स कर रहे हैं। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी जाह्नवी को बधाई दी। फिल्म से जुड़ा वीडियो भी उन्होंने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा- ये मेरे लिए महज एक फिल्म नहीं है, ये एक ऐसी जर्नी है जिसने मुझे खुदपर विश्वास करना सिखाया। एक ऐसी जर्नी जिसे मैं आपसे शेयर करने का इंतजार नहीं कर सकती। एक ऐसी लड़की के बारे में जिसने कुछ साधारण किया, अपने सपनों को पूरा कर।
इंडियन एयरफोर्स पायलट की बायोपिक
करगिल गर्ल गुंजन सक्सेना की कहानी को देखने के लिए फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है। बता दें कि यह फिल्म 24 अप्रैल को रिलीज होनी थी। हालांकि, लॉकडाउन के चलते यह फिल्म रिलीज नहीं पाई। इस कारण अब इसको ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म इंडियन एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है। गुंजन 1999 के गृह युद्ध में प्रवेश करने वाली पहली महिला लड़ाकू विमान चालकों में से एक थीं। शरन शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म 'गुंजन सक्सेना-द कारगिल गर्ल' को करण जौहर, उनकी मां हीरू जौहर, जी स्टूडियो और अपूर्वा मेहता ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। जान्हवी कपूर के साथ फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी भी अहम किरदारों में हैं।