सार

कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जल्द ही अपनी फिल्म थलाइवी में नजर आएंगी, लेकिन इसी बीच बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court)  से उनको बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा दायर किए गए मानहानि केस में कंगना रनोट की याचिका खारिज कर दी है। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जल्द ही अपनी फिल्म थलाइवी में नजर आएंगी, लेकिन इसी बीच बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court)  से उनको बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने जावेद अख्तर (Javed Akhtar) द्वारा दायर किए गए मानहानि केस में कंगना रनोट की याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि कंगना ने अपनी याचिका में इस केस को रद्द करने की मांग की थी। ये मामला तब का है, जब कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद एक इंटरव्यू में जावेद अख्तर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। 

View post on Instagram
 

 

जावेद अख्तर ने दर्ज कराई थी शिकायत : 
बता दें कि पिछले साल जावेद अख्तर ने अपने वकील की मदद से 2 नवंबर, 2020 को एक शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि के आरोप लगाए थे। जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में कहा था कि कंगना अपने ट्वीट के माध्यम से उनके लिए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करती हैं। साथ ही उन्होंने कहा था कि कंगना के द्वारा उनकी छवि को बिगाड़ने का प्रयास किया गया है।

View post on Instagram
 

 

ये है पूरा घटनाक्रम : 
- जावेद अख्तर ने कंगना पर आरोप लगाया है कि एक्ट्रेस ने एक टीवी इंटरव्यू के दौरान उन पर झूठा आरोप लगाया था कि उन्होंने ऋतिक रोशन के खिलाफ दर्ज मामला वापस लेने के लिए कंगना को धमकाया था।
- इतना ही नहीं, जावेद अख्तर ने अपनी शिकायत में ये भी कहा है कि कंगना ने उन्हें सुसाइड गैंग का हिस्सा कहा था। साथ ही कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनका नाम बॉलीवुड में मौजूद गुटबाजी में जबरन घसीटा था।
- जावेद अख्तर का कहना है कि कंगना के इस कमेंट की वजह से उन्हें न सिर्फ सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया, बल्कि कई धमकीभरे फोन भी आए। इस मामले में 3 दिसंबर, 2020 को मजिस्ट्रेट कोर्ट ने जावेद अख्तर का बयान भी दर्ज किया था।
- इस मामले पर कोर्ट ने दिसंबर, 2020 में जुहू पुलिस को निर्देश दिया था कि वह केस की जांच करे और 16 जनवरी तक रिपोर्ट सौंपे। हालांकि इसके बाद पुलिस को अख्तर की शिकायत के आधार पर जांच करके रिपोर्ट 1 फरवरी तक देने का वक्त मिल गया था। 

इस वजह से जावेद अख्तर ने किया केस : 
- बता दें कि कंगना रनोट ने एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकाते हुए कहा था कि राकेश रोशन और उनका परिवार बहुत बड़े लोग हैं। अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगोगी तो वो तुम्हें जेल भिजवा सकते हैं। 
- वहीं, फरवरी, 2020 में एक्ट्रेस की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने भी सोशल मीडिया में जावेद अख्तर पर कंगना को धमकाने का आरोप लगाया था। रंगोली ने लिखा था- जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे ऋतिक रोशन से माफी मांग ले। महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से मना कर दिया था। वे प्रधानमंत्री को फांसीवादी कहते हैं..चाचाजी आप दोनों क्या हो?"