5G मामले को लेकर जूही चावला लंबे समय से आलोचना झेल रही है लेकिन जब बर्दाश्त के बाहर हुआ तो उन्होंने चुप्पी तोड़ी और सभी को जवाब दिया। 

मुंबई. जूही चावला (Juhi Chawla) ने कुछ महीनें पहले 5जी के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी और बताया था कि ये हेल्थ और एन्वायमेंट के लिए खतरनाक हो सकती है। हालांकि, हाईकोर्ट ने जूही की याचिका को खारिज कर दिया था और उन्हें 20 लाख रुपए जुर्माने के तौर पर देने के लिए कहा था। जूही ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि वे टेक्नोलॉजी के खिलाफ नहीं है। वे बस इतना चाहती है कि अथॉरिटी इसका प्रमाण दे कि ये सुरक्षित है और इससे किसी को नुकसान नहीं होगा। बता दें कि इस मामले को लेकर जूही लंबे समय से आलोचना झेलती रही लेकिन जब बर्दाश्त के बाहर हुआ तो उन्होंने चुप्पी तोड़ी और सभी को जवाब दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा- मैं आपको यह तय नहीं करने दूंगी कि ये एक पब्लिसिटी स्टंट है।

View post on Instagram


खराब पब्लिसिटी से दुखी हुआ मन- जूही
जूही चावला ने वीडियो शेयर कर अपनी बात रखी और उन लोगों की बोलती बंद कर दी, जिन्होंने उन्हें कहा था वे पब्लिसिटी पाने के लिए यह सब कर रही है। साथ ही उन्होंने 5जी टेक्निक और हेल्थ पर उसका असर पड़ने को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने वीडियो में कहा- जून में जो कुछ भी हुआ, उसने मुझे काफी दुख पहुंचाया। एक तरफ जहां मुझे खराब प्रेस और पब्लिसिटी मिली तो वहीं दूसरी ओर कुछ अनजान लोगों से मुझे दिल छू लेने वाले मैसेज भी मिले। इन मैसेज में लोगों ने कहा था कि वो मेरे सपोर्ट में है। इनमें से एक मैसेज महाराष्ट्र के एक किसान समूह का था, जिससे मेरी आंखे भर आई थी। इन 10 हजार किसानों के समूह ने यहां तक कहा था कि वे पैसा इकट्ठा करके मुझे देंगे ताकि में हाईकोर्ट द्वारा लगाए जुर्माने की रकम भर सकूं।