सार
डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 83 ने एक अलग ही पहचान बनाई है। बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें कि फिल्म दुनियाभर में धूम मचा रही है। अब इस फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है।
मुंबई. डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) यूं तो कई फिल्में बनाई जो हिट भी साबिक हुई। लेकिन हाल ही में आई उनकी फिल्म 83 ने एक अलग ही पहचान बनाई है। फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की केमिस्ट्री भी लोगों को पसंद आई। बता दें कि फिल्म दुनियाभर में धूम मचा रही है। अब इस फिल्म को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है। आपको बता दें कि स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 24 दिसंबर, 2021 को रिलीज हुई थी। फिल्म को एक महीना पूरा हो गया है और अभी भी दुनियाभर के सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए हुए है। इस फिल्म ने 2021 में विदेशों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनकर वर्ल्ड बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच है, जिसने 31 दिनों में 62.54 करोड़ रुपए की कमाई की है।
कबीर खान ने कही ये बात
कबीर खान ने फिल्म को लेकर कहा था- दुनियाभर के लोगों से फिल्म को जिस तरह का प्यार और सराहना मिली है, वो हकीकत में दिल को छू लेने वाला है। जहां कहीं भी कोविड-19 संबंधी रेस्ट्रिक्शन्स नहीं हैं और थिएटर पूरी तरह से बैठने की क्षमता के साथ चल रहे हैं, फिल्म ने वहां शानदार प्रदर्शन किया। मैं वाकई में खुश हूं कि 83 को भारतीय सिनेमा की सबसे डिफाइंड और फेमस फिल्मों में से एक माना जाता है। बता दें कि फिल्म 83 के लिए कबीर खान को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से कई ऑफर्स मिले थे, लेकिन उन्होंने सभी को ठुकरा दिया था। वे फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना चाहते थे।
- कबीर खान ने फिल्म की क्रिकेट टीम को लेकर जबरदस्त खुलासा किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म में क्रिकेट टीम बनाने के लिए उन्होंने करीब 2000 लड़कों ऑडिशन लिया था। उन्होंने बताया था- हमाने कास्टिंग डायरेक्टर के ऑफिस के बाहर के पिच बनाई थी। और ऑडिशन के लिए पहले हमने उन्हें पिच पर क्रिकेट खेलते हुए अपनी स्किल दिखाने के कहा था। इसमें पास होने के बाद उन्हें क्रिकेटर बलविंदर सिंधू से इंटरएक्ट करना पड़ता था। और इसी बाद सिलेक्शन की प्रोसेस शुरू होती थी। उन्होंने बताया कि करीब डेढ़ साल में हम फिल्म के लिए क्रिकेट टीम का चयन कर पाए थे।
- बता दें कि फिल्म में भारी भरकम स्टारकास्ट है। इसमें ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, पंकज त्रिपाठी, हार्डी सांधु, निशांत धहिया, ऐमी विर्क, साहिल खट्टर, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री हैं। फिल्म में रणवीर सिंह को कपिल देव का लुक दिया है। वे हू-ब-हू कपिल देव लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें
क्या Ex बहू को तलाक के लिए दोषी मानते है Nagarjuna, Samantha Ruth Prabhu को लेकर कही ये बड़ी बात
भीड़ में फंसे Salman Khan का उखड़ गया मूड, बमुश्किल पहुंच पाए अपनी गाड़ी तक, देखने लायक था चेहरा