सार

'कच्चा बादाम' (Kaccha Badam) गाने से रातोंरात सेलेब्रिटी बने भुबन बदयाकर (Bhuban Badyakar) ने अब एक और नया गाना गाया है। बता दें कि भुबन का पिछले दिनों एक्सिडेंट हो गया था और उन्होंने ये गाना उसी हादसे पर बनाया है। 

मुंबई/कोलकाता। 'कच्चा बादाम' (Kaccha Badam) गाने से रातोंरात सेलेब्रिटी बने भुबन बदयाकर (Bhuban Badyakar) ने अब एक और नया गाना गाया है। बता दें कि भुबन का पिछले दिनों एक्सिडेंट हो गया था और उन्होंने ये गाना उसी हादसे पर बनाया है। बता दें कि भुबन के साथ हादसा उस वक्त हुआ, जब उन्होंने एक सेकंड हैंड कार खरीदी और उसे चलाना सीख रहे थे। एक्सिडेंट में भुबन के सीने पर चोट आई थी। हालांकि, भुबन अब पूरी तरह ठीक हैं और नया गाना भी बना डाला है। 

भुबन ने यह गाना अपने एक्सिडेंट पर बनाया है। भुबन ने ठीक होकर घर लौटते ही यह नया गाना तैयार कर दिया। इस गाने का नाम 'अमार नूतन गाड़ी' (Amar Nutan Gari) यानी 'मेरी नई गाड़ी' है। इस गाने में भुबन ने अपने एक्सिडेंट का पूरा वाकया गाकर सुनाया है। बता दें कि भुबन बादायकर 'कच्चा बादाम' गाते हुए मूंगफली बेचकर अपने घर का गुजारा करते थे। एक बार जब वह 'कच्चा बादाम' गाते हुए मूंगफली बेच रहे थे तो किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। भुबन का ये वीडियो वायरल हो गया और वो इंटरनेट सेंसेशन बन गए। 

YouTube video player

3 बच्चों के पिता हैं Bhuban : 
भुबन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के कुरालजुरी गांव के रहने वाले हैं। गांव में मूंगफली बेच कर वो अपनी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी का पालन-पोषण करते हैं। उन्होंने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कच्चा बादाम गाना बनाया और गाने लगे। और यही गाना उनकी जिंदगी के लिए टर्निंग प्वाइंट लेकर आया। इस गाने की वजह से भुबन रातोंरात स्टार बन गए।  

Bhuban को मिले 3 लाख रुपए : 
भुबन बदायकर के गाने 'कच्चा बादाम' पर अब तक करोड़ों इंस्टाग्राम रील्स बन चुकी हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने एक म्यूजिक कंपनी के साथ ये गाना भी रिकॉर्ड किया है, जिसके लिए उन्हें 3 लाख रुपए मिले। कुछ दिनों पहले भुबन ने एक फाइव स्टार होटल में भी परफॉर्म किया था, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। रहा। भुबन के मुताबिक, उन्हें मुंबई से लेकर बांग्लादेश तक से ऑफर आ रहे हैं।

View post on Instagram
 

वायरल होने से पहले 250 रुपए कमाते थे भुबन : 
कच्चा बादाम गाना वायरल होने से पहले भुबन हर दिन करीब 3 से 4 किलो मूंगफली बेचते थे। इसके बदले वो सिर्फ 200-250 रुपए कमा पाते थे। कच्चा बादाम.. गाना गाकर पॉपुलर भुबन के मुताबिक उन्होंने सड़कों पर लोगों का आकर्षित करने के लिए 10 साल पहले ये गाना बनाया था। वो चाहते हैं कि सरकार उनके परिवार को आर्थिक मदद दे, जिससे उनका गुजारा हो सके। आपको बता दें कि उनका गाना वायरल होने के बाद अब भुबन की आमदानी भी बढ़ गई है। 

ये भी पढ़ें :
Gadar 2 में सकीना नहीं बल्कि इनकी खातिर पाकिस्तान जाएंगे तारा सिंह, देखें फिल्म की शूटिंग के On Location PHOTO

कार के अंदर डरी सहमी नजर आई Kajol की बेटी, Nysa को इस हाल में देख ऐसा था लोगों का रिएक्शन

सालभर भी नहीं चली Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi के एक्टर की शादी, फिर दूसरी बीवी से बना 2 बच्चों का पिता

बढ़ा वजन, बिना मेकअप और ऐसी हालत में सड़कों पर घूमती नजर आई Priyanka Chopra, कंधे सरकती दिखी जैकेट

Mithun Chakraborty के साथ बोल्ड सीन्स देने के बाद हुआ कुछ ऐसा कि आगबबूला हो गई थी Hema Malini