सार

कादर खान की मंगलवार को 82वीं बर्थ एनीवर्सरी है। उनका जन्म 11 दिसंबर, 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। खान ने 31 दिसंबर 2018 को कनाडा के टोरंटो में अपनी अंतिम सांस ली।

मुंबई. कादर खान की मंगलवार को 82वीं बर्थ एनीवर्सरी है। उनका जन्म 11 दिसंबर, 1937 को अफगानिस्तान के काबुल में हुआ था। खान ने 31 दिसंबर 2018 को कनाडा के टोरंटो में अपनी अंतिम सांस ली। आज वो भले ही दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने अभिनय से वे आज भी लोगों के दिल पर राज करते हैं। उन्होंने सिनेमा जगत में विलेन के किरदार से लेकर कॉमेडी सीन भी किए हैं, तो ऐसे मौके पर उनके 10 कॉमेडी सीन दिखा रहे हैं, जिन्हें देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 

सूर्यवंशम

अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म 'सूर्यवंशम' 1999 में रिलीज हुई थी। इसमें अनुपम खेर और कादर खान की जोड़ी साथ में देखने के लिए मिली थी। दोनों ने अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब गुदगुदाया था। 

 

'जुड़वा' 

सलमान खान, करिश्मा कपूर स्टारर फिल्म 'जुड़वा'  में कादर खान ने अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीता था। 

'एक फूल तीन कांटे'

फिल्म 'एक फूल तीन कांटे' में कादर खान ने कॉमेडी सीन किए थे।

फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां'

अमिताभ बच्चन और गोविंदा स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में कादर ने अपनी कॉमेडी से लोगों का दिल जीता था।

फिल्म 'बाप नंबरी बेटा दस नंबरी' में खान का कॉमेडी सीन।

'दूल्हे राजा'

कादर खान, गोविंदा और जॉनी लीवर की जोड़ी को कई फिल्मों में साथ देखा गया है। इनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया है। ऐसे ये सीन फिल्म 'दूल्हे राजा' का है, जिसमें वे अपनी कॉमेडी से दर्शकों को गुदगुदाते नजर आए थे।