सार

कमाल राशिद खान 'देशद्रोही' में लीड रोल और 'एक विलेन' में सपोर्टिंग रोल कर चुके हैं। वे खुद को फिल्म क्रिटिक बताते हैं और अक्सर बॉलीवुड मूवीज का रिव्यू अपने अंदाज में कर चर्चा में बने रहते हैं।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) उर्फ़ केआरके (KRK) को जमानत पर जेल से रिहा कर दिया गया है।  वे पिछले 9 दिन से जेल में थे। जेल से बाहर आते हुए सबसे पहले केआरके ने अपने नाम के आगे से खान सरनेम हटाकर कुमार जोड़ लिया है। अगर उनका ट्विटर अकाउंट देखें तो इसकी प्रोफाइल पर अब कमाल राशिद कुमार नाम दिखाई दे रहा है।  इससे भी चौंकाने वाली बात यह है कि केआरके के बेटे फैजल खान ने सोशल मीडिया के जरिए दावा किया है कि उनके पिता की जान खतरे में है। हालांकि, यह ट्वीट केआरके के ही ट्विटर हैंडल से हुआ है।

क्या लिखा है ट्वीट में?

केआरके के ट्विटर हैंडल से किए गए ताजा ट्वीट में लिखा है, "मैं केआरके का बेटा फैजल खान।  कुछ लोग मुंबई में मेरे पिता को मारने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। मैं सिर्फ 23 साल का हूं और लंदन में रहता हूं। मुझे नहीं पता कि मैं अपने पिता की मदद कैसे करूं। मैंने अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख और देवेन्द्र फडणवीस से अपने पिता की जिंदगी बचाने की गुहार लगाई है।"

ट्वीट में आगे लिखा है, मैं और मेरी बहन उनके बिना मर जाएंगे। क्योंकि वे हमारी जिंदगी हैं। मैं जनता से भी अपील करता हूं कि मेरे पिता की जिंदगी बचाने के लिए उनका समर्थन करें। हम उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की तरह मरते नहीं देखना चाहते।"

लोगों ने किया ऐसे रिएक्ट

केआरके के बेटे फैजल के ट्वीट के समर्थन में कई लोगों ने ट्वीट किए हैं। मसलन एक यूजर ने लिखा है, "चिंता मत करो, तुम्हारे पिता हीरो हैं। मेरी ख़ुशी का एकमात्र जरिया हैं। उन्हें ब्रह्मास्त्र का रिव्यू अपलोड करने को कहो, पूरा भारत उनके साथ है।" एक अन्या यूजर ने लिखा है, "हम तुम्हारे साथ हैं।"

एक यूजर ने अनुमान लगाया है कि बेटे के नाम से खुद केआरके ने ही ट्वीट किया है। उसने लिखा है, "भाई जेल से निकल आया है। अपने बेटे के नाम से वही ट्वीट कर रहा है। PR के हथकंडे देखिए। बेटा आज ट्वीट क्यों करेगा, उसने उनकी गिरफ्तारी के दिन ट्वीट क्यों नहीं किया।"

एक यूजर ने लिखा है, "चिता मत करो, बस भगवान से प्रार्थना करो। बिना उसकी अनुमति के कोई किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकता। मुझे पूरा भरोसा है कि वे सुरक्षित और हेल्दी होंगे।करन जौहर और बॉलीवुड माफिया उन्हें नुकसान नहीं पहुंचा पाय्येंगे, जनता कमाल राशिद खान के साथ है।"

29 अगस्त को अरेस्ट हुए थे KRK

केआरके को 29 अगस्त को 2020 में ऋषि कपूर और इरफ़ान खान पर विवादित ट्वीट करने की वजह से गिरफ्तार किया गया था। बाद में 2021 में एक फिटनेस ट्रेनर के साथ छेड़छाड़ के मामले में भी उनकी गिरफ्तारी हुई थी। 8 सितम्बर को उन्हें कोर्ट ने जमानत पर रिहा कर दिया है।

और पढ़ें...

KRK को 9 दिन जेल में रहने के बाद मिली जमानत, लेकिन कोर्ट ने सामने रख दीं ये बड़ी शर्तें

The Kapil Sharma Show: कृष्णा और भारती के बाद अब इस कॉमेडियन ने भी छोड़ा कपिल का साथ, खुद बताई वजह

'पुष्पा 2' के लिए अल्लू अर्जुन ने ली इतनी फीस कि इस साल की सबसे कमाऊ इंडियन फिल्म का बजट भी कम पड़ गया

'कच्चा बादाम' गर्ल के लीक SEX क्लिप विवाद पर बोलीं उर्फी जावेद- VIDEO में वही हैं तो भी...