कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इसमें कंगना बेहद खूंखार रोल में नजर आ रही हैं। एक्शन अवतार में दिख रहीं कंगना बेहद गुस्से में दुश्मनों का खात्मा करती दिख रही हैं। धाकड़ एक स्पाई-एक्शन मूवी है, जिसमें कंगना रनोट स्पेशल एजेंट अग्नि का रोल निभा रही हैं। 

मुंबई। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'धाकड़' (Dhaakad) का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इसमें कंगना बेहद खूंखार रोल में नजर आ रही हैं। एक्शन अवतार में दिख रहीं कंगना बेहद गुस्से में दुश्मनों का खात्मा करती दिख रही हैं। धाकड़ एक स्पाई-एक्शन मूवी है, जिसमें कंगना रनोट स्पेशल एजेंट अग्नि का रोल निभा रही हैं। फर्स्ट लुक में कंगना के हाथों में तलवार है और बैकग्राउंड में लहूलुहान लाशों के ढेर नजर आ रहे हैं। कंगना ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- वो बेखौफ और खतरनाक है। वो एजेंट अग्नि है। बता दें कि यह फिल्म 1 अक्टूबर को रिलीज होगी। 

Scroll to load tweet…

धाकड़ फिल्म रजनीश राजी घई के डायरेक्शन में बनी है। फिल्म की शूटिंग फिलहाल चल रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर सोहेल मकलाई हैं। कंगना इसके साथ ही एक और फिल्म तेजस की भी शूटिंग कर रही हैं, जिसमें वो एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में दिखेंगी। इसके अलावा कंगना जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' की शूटिंग पूरी कर चुकी हैं। 

कंगना रनोट आखिरी बार फिल्म पंगा में नजर आई थीं, जो 2020 की शुरुआत में रिलीज हुई थी। हाल ही में कंगना ने मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंट ऑफ दिद्दा का एलान भी किया है। हालांकि यह फिल्म शुरु होने से पहले ही विवादों में फंसती नजर आ रही है।