सार
कंगना रनोट ने खुलासा किया कि काम नहीं होने के कारण वे पिछले साल आधा टैक्स ही जमा कर पाई और अब सरकार इस पर ब्याज मांग रही है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा उनकी जिंदगी में पहली बार हुआ है। कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- मैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले स्लैब में आती हूं। मैं अपनी इनकम का करीब 45 फीसदी टैक्स के रूप में देती हूं।
मुंबई. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) कोरोना को मात देने के बाद हाल ही में अपने मुंबई वाले ऑफिस पहुंची थी। इसी बीच उन्होंने खुलासा किया कि काम नहीं होने के कारण वे पिछले साल आधा टैक्स ही जमा कर पाई और अब सरकार इस पर ब्याज मांग रही है। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसा उनकी जिंदगी में पहली बार हुआ है। कंगना ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की। उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि वे सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली हीरोइन है।
जिंदगी में पहली बार हुआ ऐसा- कंगना
कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा- मैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले स्लैब में आती हूं। मैं अपनी इनकम का करीब 45 फीसदी टैक्स के रूप में देती हूं। मैं सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली एक्ट्रेस हूं लेकिन काम नहीं होने की वजह से अभी तक पिछले साल के टैक्स का आधा भाग नहीं चुका पाई हूं। मेरी जिंदगी में पहली बार ऐसा हुआ कि है मैंने टैक्स चुकाने में देरी की है। लेकिन सरकार मेरे बचे हुए टैक्स पर ब्याज वसूल कर रही है। फिर भी मैं सरकार के इस कदम की सराहना करती हूं। व्यक्तिगत रूप से यह समय हमारे लिए कठिन हो सकता है, लेकिन समय के साथ हम और ज्यादा मजबूत होंगे।
ये हैं कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो फैन्स को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म थलाइवी का बेसर्बी से इंतजार है। फिलहाल, कोरोना की वजह से फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही है। इसके अलावा कंगना तेजस, धाकड़ और मणिकर्णिका रिटर्न्स- द लीजेंड ऑफ दिद्दा में भी नजर आएंगी। वहीं, कंगना अपनी अपकमिंग फिल्म में पूर्व प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती नजर आएंगी।