कंगना रनोट (kangana ranaut) जब से ट्विटर पर आई हैं, तब से वह काफी एक्टिव हो गई हैं। वह लगातार कई मुद्दों पर ट्वीट करती नजर आती हैं। उन्होंने सभी के सवालों का जवाब देने के लिए ट्विटर का रास्ता अपनाया है।  इस बार कंगना ने अपनी एक कविता ट्वीट करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। कंगना ने रविवार को इस कविता को एक वीडियो के रूप में शेयर किया है। इस वीडियो में वे खुद कविता कहती सुनाई दे रही है। 

मुंबई. कंगना रनोट (kangana ranaut) जब से ट्विटर पर आई हैं, तब से वह काफी एक्टिव हो गई हैं। वह लगातार कई मुद्दों पर ट्वीट करती नजर आती हैं। उन्होंने सभी के सवालों का जवाब देने के लिए ट्विटर का रास्ता अपनाया है। इस बार कंगना ने अपनी एक कविता ट्वीट करते हुए सभी का दिल जीत लिया है। कंगना ने रविवार को इस कविता को एक वीडियो के रूप में शेयर किया है। इस वीडियो में वे खुद कविता कहती सुनाई दे रही है। कंगना की कविता सुनकर सोशल मीडिया पर लोग रिएक्ट कर रहे हैं। कईयों ने उनकी कविता की तारीफ की है।

Scroll to load tweet…


इस कविता को शेयर करते हुए कंगना ने ट्वीट में लिखा- जिस कविता को मैंने इन गर्मियों में लिखी और शूट की थी, क्योंकि सर्दियां आ गई हैं तो आसमान को याद कर रही हूं। इस कविता में बागीचा, फूल, नीला आसमान और कंगना के घर में कुछ फोटोज देखी जा सकती है। 


बता दें, इससे पहले वाले ट्वीट में कंगना ने वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को जमकर लताड़ लगाई। अपने ट्वीट में उन्होंने यहां तक कह दिया कि बॉलीवुड अच्छे से ज्यादा नुकसान पहुंचा रहा है। दरअसल, कंगना ने यह ट्वीट निकिता तोमर हत्याकांड के चलते किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिख- ऐसा तब होता है, जब आप अपराधियों को महिमामंडित करते हैं, जब अच्छे दिखने वाले युवकों द्वारा नकारात्मक और गहरे चरित्र निभाए जाते हैं और उन्हें खलनायक नहीं, बल्कि एंटी हीरो के रूप में दिखाया जाता है। बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए कि वह हमेशा ही भलाई और अच्छाई से ज्यादा नुकसान करता है।


कंगना ने एक बार शिवसेना नेता संजय राउत पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में हिमाचल प्रदेश में चल रही फिल्म भूत पुलिस की शूटिंग से जुड़ा न्यूज आर्टिकल शेयर करते हुए लिखा- हिमाचल इस वक्त मुंबई की कई फिल्म यूनिट्स की मेजबानी कर रहा है। देव भूमि हर भारतीय की है और अगर कोई इस राज्य से पैसा कमा रहा है तो उसे हरामखोर या नमकहराम नहीं कहा जाएगा। अगर कोई ऐसा कहता है तो मैं उसकी निंदा करती हूं, बॉलीवुड की तरह खामोश नहीं रहूंगी।