सार
जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' (Thalaivi) के बाद अब कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जल्द ही इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की बायोपिक में नजर आएंगी। कंगना ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस बायोपिक से जुड़े कुछ वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिनमें वो प्रोस्थेटिक मेकअप के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं।
मुंबई। तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और फिल्म एक्ट्रेस जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' (Thalaivi) के बाद अब कंगना रनोट (Kangana Ranaut) जल्द ही इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की बायोपिक में नजर आएंगी। कंगना ने इसकी तैयारी भी शुरू कर दी है। कंगना ने सोशल मीडिया पर इस बायोपिक से जुड़े कुछ वीडियो और फोटो शेयर किए हैं, जिनमें वो प्रोस्थेटिक मेकअप के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। बता दें कि कंगना रनोट की इस फिल्म का डायरेक्शन सई कबीर कर रही हैं।
अपनी फोटो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- हर किरदार एक नए सफर की खूबसूरत शुरुआत है। आज हमने बॉडी, फेस स्कैन और कास्ट के साथ फिल्म इमरजेंसी इंदिरा का सफर शुरू किया ताकि लुक परफेक्ट दिखे। अपने विजन को पर्दे पर जिंदा करने के लिए कई कलाकार एक साथ आ रहे हैं। मणिकर्णिका प्रोडक्शन की यह बहुत ही खास फिल्म होगी।
बता दें कि जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' पहले 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, देशभर में कोरोना की दूसरी लहर के चलते मेकर्स ने इसे पोस्टपोन कर दिया। प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों की मानें तो अब यह फिल्म इसी साल अगस्त में रिलीज हो सकती है।
'थलाइवी' के अलावा कंगना फिल्म 'धाकड़' में भी नजर आएंगी। रजनीश घई द्वारा निर्देशित, इस एक्शन एंटरटेनर फिल्म में अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी अहम रोल में होगें। मेकर्स इस फिल्म को 1 अक्टूबर को रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा, कंगना फिल्म 'तेजस' में भी नजर आएंगी। इस मूवी में वो एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में दिखेंगी।