कंगना रनोट एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वे अपने किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि खुद का एक और सपना करने की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उन्होंने अब मनाली में खुद का एक कैफे खोल लिया है। कंगना ने ट्विटर पर कैफे की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मैं आज आप सभी के साथ मेरा नया सपना शेयर कर रही हूं जो हमें हमें और करीब लाएगा, फिल्मों के अलावा मेरा एक और पैशन है फूड, FnB इंडस्ट्री में बेबी स्टेप्स लेते हुए मैंने मनाली में मेरा पहला कैफे खोला है। 

मुंबई. कंगना रनोट (kangna ranaut) की गिनती उन सेलेब्स में की जाती है जो खुद को लाइमलाइम लाइट में बनाने के लिए कुछ न कुछ करते ही रहते हैं। कंगना एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वे अपने किसी बयान की वजह से नहीं बल्कि खुद का एक और सपना करने की वजह से सोशल मीडिया पर छाई हुई है। बता दें कि कंगना को एक्टिंग के अलावा खाने का भी बहुच शौक है। और अपने इसी शौक को पूरा करने के लिए कंगना ने अब मनाली में खुद का एक कैफे खोल लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने फैन्स के साथ शेयर भी की है। उन्होंने ट्वीट के जरिए अपने इस कैफे के बारे में बताया। 

Scroll to load tweet…


कंगना ने ट्विटर पर कैफे की कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा- मैं आज आप सभी के साथ मेरा नया सपना शेयर कर रही हूं जो हमें हमें और करीब लाएगा, फिल्मों के अलावा मेरा एक और पैशन है फूड, FnB इंडस्ट्री में बेबी स्टेप्स लेते हुए मैंने मनाली में मेरा पहला कैफे खोला है। इसके लिए मैं अपनी पूरी टीम को धन्यवाद करती हूं। धन्यवाद।

Scroll to load tweet…


कंगना ने फिल्म 'धाकड़' का भोपाल शेड्यूल पूरा कर लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी देते हुए लिखा था- शेड्यूल रैप अलर्ट...सबसे अदभुत लोग। चीफ रेजी, मेरे प्रिय दोस्त सोहेल और अदभुत टीम का शुक्रिया। मेरे पास अपनी जिंदगी का समय था। 'धाकड़' शानदार होने वाली है। अब नए मिशन पर चलते हैं...नया वेंचर आ रहा है। रजनीश घई के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इसी साल 1 अक्टूबर को रिलीज होगी।