सार

साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ 2 ने बॉक्सऑफिस पर ऐसा धमाल मचाया कि उसके आसपास रिलीज हुई फिल्में सर्वाइव ही नहीं पाई। ज्यादातर फिल्में फ्लॉप साबित हुई।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ स्टार यश (Yash) की फिल्म केजीएफ 2 (KGF 2) ने बॉक्सऑफिस पर ऐसा हंगामा किया कि पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री हिल कर रह गई। प्रशांत नील की इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। अब फैन्स इसके तीसरे पार्ट का इंतजार कर रहे है। इसी बीच डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर (Karan Johar) ने केजीएफ 2 को लेकर एक इंटरव्यू में कुछ बातें शेयर की। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान कहा- मैंने जब केजीएफ 2 का रिव्यू पढ़ा तो मैं दंग रह गया था। मैं सोचने लगा कि अगर हमने ऐसी फिल्म बनाई होती तो अब तक हमारी लिचिंग हो गई होती। उन्होंने ये भी कहा- बॉलीवुड के मेकर्स को इस उस तरह की छूट नहीं मिलती है, जितनी साउथ इंडस्ट्री में मेकर्स को मिलती है। वहां, इस तरह की चीजों को एन्जॉय भी किया जाता है।  


मुझे भी पसंद आई फिल्म - करन जौहर
करन जौहर ने फिल्म केजीएफ 2 की सफलता पर कहा कि मुझे भी ये फिल्म बहुत पसंद आई और हम सभी इसकी सफलता का जश्न मना रहे है। उन्होंने केजीएफ 2 को लेकर कहा- साउथ फिल्म मेकर्स को काम करने की छूट होती है और वे इन चीजों को एन्जॉय भी करते है। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा नहीं है। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हमारी इंडस्ट्री में दो तरह काम किया जाता है और इसे हमें जल्दी ही रोकना होगा। आपको बता दें कि करन की ये बात लोगों को पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर उनकी क्लास लगा दी। एक ने करन की खिंचाई करते हुए लिखा- ये बात सरासर गलत है, हर फिल्म को क्रिटिसाइज नहीं किया जाता है। लोग अच्छी बॉलीवुड फिल्मों की तारीफ भी करते है। एक ने ताना मारते हुए लिखा- क्या फैक्ट, जब हीरोपंती 2 बना सकते हो तो केजीएफ 2 से क्यों डरते हो और फिल्में फैन्स के लिए बनती है क्रिटिक्स के लिए नहीं। आपको बता दें कि करन जौहर ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट फिल्में दी है। उनकी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है, जिसकी शूटिंग चल रही है। 

1250 करोड़ रुपए केजीएप 2 ने
आपको बता दें कि यश की फिल्म केजीएफ 2 कन्नड़ के साथ हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में एक साथ रिलीज की गई थी। फिल्म ने दुनियाभर में करीब 1250 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, हिंदी बेल्ट में फिल्म ने 430 करोड़ रुपए कमाए। इसी साल 14 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म में यश के साथ संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज लीड रोल में थे।

 

ये भी पढ़ें
नए-नए पापा बने इन स्टार्स के लिए खास दिन, प्रियंका चोपड़ा के पति से TV के राम तक का फर्स्ट Father's Day

Father's Day 2022 : कोई 50 तो कोई 80 साल, मिलिए बॉलीवुड के उन फादर्स से, जो इस उम्र में भी है स्टाइलिश

किसी को 54 करोड़ का बंगला तो किसी को मिली 1.3 करोड़ की कार, जब पापाओं ने स्टार किड्स को दिए सबसे महंगे तोहफे

इस राजघराने से ताल्लुक रखता है शिल्पा शेट्टी की फिल्म का वो 'निकम्मा', मां कर चुकी सलमान खान संग डेब्यू

मिनटों में वायरल होती है अक्षय कुमार की इस हीरोइन की बोल्ड PHOTOS, 3 बच्चों के बाद भी दिखती है इतनी यंग