सार

हाल ही में करीना कपूर और के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। वे अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ होम क्वारंटाइन है। उनका इलाज घर पर ही चल रहा है। पत्नी कोरोना संक्रमित होने के कारण पति सैफ अली खान घर से दूर है। लेकिन दूर रहकर भी वे उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं। 

मुंबई. कोरोना ने एक बार फिर अपना असर दिखाना शुरू कर दिए है। इस महामारी की चपेट में फिर से आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक आ रहे हैं। हाल ही में करीना कपूर (Kareena Kapoor) और अमृता अरोड़ा (Amrita Arora) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई थी। फिर सोहेल खान (Sohail Khan) और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की पत्नियां यानी सीमा खान (Seema Khan) और महीप कपूर (Maheep Kapoor) भी कोविड 19 का शिकार हो गई है। बता दें कि करीना अपने दोनों बेटे तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ होम क्वारंटाइन है। उनका इलाज घर पर ही चल रहा है। पत्नी कोरोना संक्रमित होने के कारण पति सैफ अली खान (Saif Ali Khan) घर से दूर है। लेकिन दूर रहकर भी वे उनका पूरा ध्यान रख रहे हैं। बेबो ने अपनी इंस्टा स्टोरी में फोटो शेयर कर दिखाया कि सैफ उनका कैसे ख्याल रख रहे हैं। करीना ने जो फोटो शेयर की है उसमें देखा जा सकता है कि सैफ अपने घर के सामने वाली छत पर खड़े हैं। वो कॉफी पी रहे हैं। दरअसल सैफ दूर से ही करीना के साथ कॉफी डेट को एन्जॉय कर रहे हैं। करीना ने लिखा- ओके तो हम लोग आज भी कोरोना के दौर में  में एक-दूसरे के प्यार में हैं। इसे बिल्कुल ना भूलें। ये छुपा हुआ है।


मेड भी कोविड पॉजीटिव
करीना कपूर के साथ-साथ उनकी मेड भी कोरोना पॉजीटिव है। बीएमसी ने करीना के घर को सील कर दिया था। करीना, करन जौहर के डिनर में शामिल हुई थीं। इस पार्टी में मौजूद कई गेस्ट कोरोना पॉजीटिव हो गए थे। बीएमसी ने भी इसे लापरवाही का नतीजा बताया है। सोशल मीडिया पर फैन्स करीना को लेकर इस पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। खुद पर लगे कोरोना फैलाने के आरोप पर करीन भड़क गई और इसके लिए उन्होंने अपने प्रवक्ता के जरिए के स्टेटमेंट जारी कर सारी बातें साफ की। वे इस बात को लेकर भी नाराज है कि उनपर बेवजह ऐसा दोष लगाया जा रहा है।


करीना कपूर ने कही ये बात
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के दो दिन बाद करीना कपूर की ओर से बयान जारी किया गया है। करीना कपूर के गैर जिम्मेदाराना रवैए को लेकर चल रही खबरों के बाद उनके प्रवक्ता ने कहा- करीना पूरे लॉकडाउन में अपनी जिम्मेदारी निभाती रहीं। उन्‍होंने प्रोटोकॉल का हर बार पालन किया। दुर्भाग्य से, इस बार उन्हें और अमृता अरोड़ा को एक पर्सनल डिनर पार्टी में कोरोना संक्रमण हो गया। प्रवक्‍ता ने आगे कहा कि इस पार्टी के बाद कोरोना फैलने के लिए उन पर दोष डालना सही नहीं और ये कहना सही नहीं है कि वो गैर-जिम्मेदार हैं। इस पार्टी में एक सदस्य था जो कोरोना संक्रमण फैलाने के लिए जिम्मेदार है। वो बीमार था और पार्टी के दौरान खांस रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो ये और कोई नहीं बल्कि सोहेल खान की पत्नी सीमा खान हैं। सीमा भी अब कोरोना की शिकार है। 


- सीमा खान का 10 साल का बेटा योहान खान भी कोरोना संक्रमित हो गया है। आपको बता दें कि योहान सोहेल खान और सीमा खान का छोटा बेटा है। रिपोर्ट्स की मानें तो बीएमसी ने कोरोना नियमों का पालन करते हुए उस जगह को सील कर दिया है जहां सीमा खान और योहान रहते हैं। 


- कोरोना संक्रमित होने के बाद बीएमसी की मेडिकल टीम करीना कपूर की बिल्डिंग में RT PCR टेस्ट करने में लग गई थी। वहीं,  टीम ने करीना कपूर, अमृता अरोड़ा और करन जौहर की बिल्डिंग कंपाउंड को सीज कर दिया है। टीम ने यहां के एरिया को सैनिटाइज भी किया।

 

ये भी पढ़ें-
John Abraham Birthday:बचपन में ऐसे दिखते थे जॉन अब्राहम, कमाते हैं करोड़ों पर आज भी रिक्शा से चलते हैं मां बाप

दो चोटी में बेहद क्यूट लगी Anushka Sharma-Virat Kohli की लाडली, पलभर के लिए भी बेटी को नहीं किया खुद से दूर

Urfi Javed ने ब्लू ब्रा के ऊपर पहनी ऐसी ड्रेस, फैंस ने कहा- उर्फी ने अब मच्छरदानी भी पहन लिया

मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने दिखीं Ankita Lokhande, विक्की जैन का हाथ थाम खिलखिलाती नजर आईं

17 साल पहले इस वजह से चली गई थी Salman Khan के इस को-एक्टर की जान, जानें अब कौन-कौन हैं फैमिली में