करीना कपूर (Kareena Kapoor) उस वक्त खूब सुर्खियों में थीं, जब उन्होंने एक फिल्म में मां सीता का रोल निभाने के लिए 12 करोड़ रुपए की डिमांड कर दी थी। इसके चलते करीना का जमकर मजाक उड़ा था। इस पूरे मामले में करीना कपूर ने अब जाके चुप्पी तोड़ी है। 

मुंबई। करीना कपूर (Kareena Kapoor) उस वक्त खूब सुर्खियों में थीं, जब उन्होंने एक फिल्म में मां सीता का रोल निभाने के लिए 12 करोड़ रुपए की डिमांड कर दी थी। इसके चलते करीना का जमकर मजाक उड़ा था। इतनी मोटी फीस के लिए जहां मेकर्स सोच-विचार में पड़ गए, वहीं हिंदूवादी संगठनों ने सीता मां के रोल के लिए करीना कपूर का नाम सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर विरोध किया था। इस पूरे मामले में करीना कपूर ने अब जाके चुप्पी तोड़ी है। 

View post on Instagram

करीना कपूर ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैंने वहीं डिमांड की जो मैं चाहती हूं। कुछ साल पहले तक मेल और फीमेल एक्टर्स को फिल्म में बराबर सैलरी मिलने पर बातें नहीं की जाती थीं। लेकिन अब कई लोग इस बारे में खुलकर बात करने लगे हैं। मुझे लगता है कि महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर सम्मान दिया जाना चाहिए। ये फीस या डिमांड का सवाल नहीं बल्कि महिलाओं के सम्मान की बात है। मेरा मानना है कि चीजें बदलनी चाहिए।

View post on Instagram

बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्शन का जिम्मा अलौकिक देसाई को दिया गया था और इसके लिए करीना को 8-10 महीने की ट्रेनिंग भी करनी थी। हालांकि, जब करीना ने इस फिल्म के लिए 12 करोड़ रुपए की डिमांड कर दी तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। वर्क फ्रंट की बात करें तो करीना कपूर फिलहाल फिल्म 'लालसिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रही हैं। हाल ही में वो आमिर खान के साथ मुंबई में फिल्म के कुछ सीन शूट करती नजर आई थीं। करीना ने कुछ दिनों पहले ही अपनी किताब प्रेग्नेंसी बाइबिल लॉन्च की थी। इस किताब में उन्होंने बड़े बेटे तैमूर और छोटे बेटे जेह की प्रेग्नेंसी के समय के एक्सपीरियंस को शेयर किया है। बता दें कि जेह का जन्म फरवरी, 2021 में हुआ है और अब वो 6 महीने के हो गए हैं।