सार
'हाथों में पूजा की थाली आई रात सुहागो वाली' करवाचौथ के मौके पर आपके मन में ये गाना जरूर बज रहा होगा, साथ ही ड्रेस क्या पहने उसके बारे में भी दिमाग दौड़ रहा होगा। क्योंकि इस स्पेशल डे पर हर कोई चाहता है, खूबसूरत दिखना।
नई दिल्ली। करवा चौथ जिसे सुहागनों का दिन कहा जाता है। हमारे हिंदू धर्मों में इसकी मान्यता सबसे ज्यादा है इसलिए इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। सुहागिन महिलाएं इस दिन व्रत करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। वहीं इस दिन महिलाएं अपने सजने सवरने पर भी खास ध्यान रखती हैं। किस तरह का आउटफिट पहनना है। कैसे उसके साथ ज्वैलरी आदि को कैरी करना है, तो इसमें इतना सोचना क्या है सेलिब्रिटीज की अपने आपको करें अपडेट खुद लगने लगेंगे आप सबसे स्पेशल।
चलिए जानते हैं कौनसे सेलिब्रिटीज आउटफिट आप कर सकते हैं कैरी
लहंगा
लंहगा एक ऐसा आउटफिट है जिस पहनना हर कोई पसंद करता है। लेकिन आज हम लाल कलर के लहंगे, मैहरून या फिर गुलाबी कलर के लहंगे की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि आप इस बार करवाचौथ पर मल्टी कलर या फिर शेडिड कलर के लंहगे भी ट्राई कर सकते हैं। इसमें लुक काफी अच्छा आता है। जैसे शिल्पा शेट्टी का आ रहा है, तो सोचिए मत ट्राई कीजिए क्या पता आप भी लगे शिल्पा शेट्टी।
खूबसूरती में चार चांद लगाएगा कियारा का ये आउटफिट
अगर आप रेड कलर शेड के आउटफिट को कैरी करना चाहते हैं तो आप कियारा के इस लुक को कॉपी कर सकते हैं। क्योंकि ये आउटफिट दिखने में भी खूबसूरत है और काफी स्टाइलिश और इंम्प्रेसिव भी है। इसको आप लाइट वेट ज्वैलरी के साथ कैरी कर सकते हैं।
बिपाशा का बनारसी सूट
अगर आप ना ही लहंगा और ना ही गाउन पहनना चाहते हैं तो आप बिपाशा की तरह सिंपल एक बनारसी सूट कैरी कर सकते हैं। ये दिखने में भी अच्छे लगते हैं, और मौसम के हिसाब से इस आप आसानी के कैरी भी कर सकते हैं। इसके साथ आप चाहे तो कोई नेक पीस ना कैरी करें बस बड़े इयररिंग कैरी कर लें, ताकि आपको आसानी रहे इस आउटफिट में।
इसे भी पढ़ें: Karva chauth Special: इन गिफ्टों से करें अपनी वाइफ को इंप्रेस
गरारा सूट भी है बेस्ट ऑपशन
आजकल काफी ट्रेंड में है गरारा सूट जिसको आप आसानी से कैरी कर सकते हैं। ये काफी कंफर्टेबल भी होते हैं। क्योंकि इसको पहनना जितना आसान होता है, उतना ही आसान होता है इसे कैरी करना। आपको बस इसके साथ सिंपल ज्वैलरी कैरी करनी है और लाइट मेकअप जो आपके लुक को और ज्यादा अच्छा कर देगा।
इंडोवेस्टर्न साड़ी लुक
अगर आप अपने लुक को स्टनिंग और स्टाइलिश रखना चाहती हैं तो इंडोवेस्टर्न साड़ी लुक सबसे अच्छा लुक है। हैवी एम्ब्रॉयडरी वाले ब्लाउज के साथ सिपंल साड़ी आपको और खूबसूरत बना देगी। साड़ी पर फंकी बेल्ट कैरी करके आप ट्रेंडी लुक पा सकती हैं।