सार

जब आमिर खान स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर सामने आया था, तब सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर जमकर मीम्स बनाए गए थे। अब एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने उनके पंजाबी लहजे को लेकर अपना नज़रिया पेश किया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी सीरियल्स और पंजाबी सिनेमा की एक्ट्रेस सरगुन मेहता (Sargun Mehta) ने आमिर खान (Aamir Khan) की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फिल्म में आमिर खान के पंजाबी लहजे की आलोचना की है। दरअसल, सरगुन और अभिनेता गुनाम भुल्लर (Gurnam Bhullar) इन दिनों अपनी फिल्म 'सोहारियां दा पिंड आ गया' (Sohreyan Da Pind Aa Gaya) के प्रमोशन में व्यस्त हैं और इसी फिल्म के सिलसिले में वे एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बात कर रहे थे।

क्या कहा सरगुन मेहता ने?

बातचीत के दौरान जब सरगुन से 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के पंजाबी लहजे को लेकर बन रहे मीम्स के बारे में रिएक्शन मांगा गया तो उन्होंने जवाब दिया कि वे इससे बेहतर पंजाबी बोल सकते थे। बकौल सरगुन, "अगर आमिर पूरी तरह पंजाबी बोलते थे तो कोई नहीं समझ पाता। अगर वे अगली फिल्म बंगाली में करें और ज्यादा से ज्यादा बंगाली शब्द बोलें तो हम उसे भी नहीं समझ पाएंगे।"

सरगुन ने आगे कहा, "आमिर सर पंजाबी नहीं हैं, फिर भी उन्होंने यह रोल निभाया है। एक्टर्स को बहुमुखी भूमिकाएं निभानी चाहिए । मैं कह सकती हूं कि वे थोड़ा और बेहतर कर सकते थे। लेकिन जितना किया है, सिर्फ उतना करने में भी बहुत शांति और मेहनत लगती है।"

गुरनाम भुल्लर ने क्या कहा?

अभिनेता गुरनाम भुल्लर ने आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह नेशनल सिनेमा है, जो पैन इंडिया में रिलीज होगा। हिंदी फिल्मों में पंजाबी, मराठी और तमिल मिक्स होती है। हम इन चीज़ों को देख सकते हैं। इसलिए यह मायने नहीं रखना चाहिए।"

11 अगस्त को रिलीज होगी 'लाल सिंह चड्ढा'

अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी 'लाल सिंह चड्ढा' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों ने आमिर के पंजाबी लहजे का जमकर मजाक उड़ाया था और सोशल मीडिया पर इसे लेकर ढेर सारे मीम्स बनाए गए थे। 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में करीना कपूर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। फिल्म हॉलीवुड की सुपरहिट मूवी 'फ़ॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है।

8 जुलाई को आ रही सरगुन की फिल्म

बात सरगुन और गुरनाम स्टारर पंजाबी फिल्म 'सोहारियां दा पिंड आ गया' की करें तो यह फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन क्षितिज चौधरी ने किया है।

और पढ़ें...

रणवीर सिंह की 8 लग्जरी कारें, कोई 3.10 करोड़ तो कोई 3.29 करोड़ की

Koffee With Karan 7 का पहला प्रोमो आउट, आलिया भट्ट ने सुहागरात तो रणवीर सिंह ने की SEX प्ले लिस्ट पर बात

जब शिल्पा शेट्टी के होंठों के पीछे पड़ गए थे अनिल कपूर, ऐसा कमेंट कर उड़ाया था जमकर मजाक

'शक्तिमान' बन बुराई पर प्रहार करेंगे रणवीर सिंह! एक्टर को पसंद आया सुपरहीरो का किरदार