सार

'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है, जो रक्षा बंधन के पर्व पर 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर मुख्य भूमिका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. Laal Singh Chaddha Box Office Day 1 Report. आमिर खान (Aamir Khan) स्टारर 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) को बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर धीमी शुरुआत मिली है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक़, इसकी कमाई के पहले दिन के एस्टीमेटेड आंकड़े 10-11 करोड़ रुपए हैं। एक हॉलिडे रिलीज होने के नाते फिल्म का यह कलेक्शन बेहद निराशाजनक है। 

10 साल में दूसरा सबसे निराशाजनक प्रदर्शन

अगर पिछले 10 साल का आमिर खान की फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन का रिकॉर्ड देखें तो यह उनका दूसरा सबसे कम कलेक्शन है। इससे पहले 2017 में रिलीज हुई 'सीक्रेट सुपरस्टार' ने 4.80 करोड़ रुपए से ओपनिंग की थी। हालांकि, क्रिटिक्स से मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स और दर्शकों की माउथ पब्लिसिटी के चलते फिल्म ने लाइफटाइम 63.40 करोड़ रुपए कमा लिए थे और हिट की कैटेगरी में अपनी जगह बना ली थी।

पिछले 10 साल की आमिर खान की फिल्मों का कलेक्शन

क्र.फिल्मरिलीज डेटपहले दिन का कलेक्शन (करोड़ रुपए में)लाइफटाइम कलेक्शन(करोड़ रुपए में)बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट
1ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां8 नवम्बर 2018 52.25151.19 फ्लॉप
2सीक्रेट सुपर स्टार19 अक्टूबर 20174.8063.40हिट
3दंगल23 दिसंबर 2016 29.78387.38ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
4पीके19 दिसंबर 2014 26.63340.8ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर
5धूम 320 दिसंबर 201336.22 284.27ब्लॉकबस्टर
6तलाश20 नवम्बर 201213.5093.40सेमी हिट

'सम्राट पृथ्वीराज' से आगे, लेकिन 'बच्चन पांडे' से पिछड़ी

अगर इस साल अब तक रिलीज हुई फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन की तुलना करें तो 'लाल सिंह चड्ढा' 7वें नंबर पर आती है। खास बात यह है कि  पहले दिन के कलेक्शन के मामले में यह फिल्म अक्षय कुमार स्टारर 'बच्चन पांडे' को भी नहीं पछाड़ पाई है। ये हैं इस साल की टॉप ओपनर्स...

क्र.फिल्मरिलीज डेटपहले दिन का कलेक्शन (करोड़ रुपए में)
1केजीएफ चैप्टर 214 अप्रैल 53.95 
2डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ़ मैडनेस (इग्लिश)6 मई28.35
3आरआरआर24 मार्च20.07 
4थोर : लव एंड थंडर (इंग्लिश)7 जुलाई18.20 
5भूल भुलैया 220 मई14.11 
6बच्चन पांडे18 मार्च13.25 
7लाल सिंह चड्ढा11 अगस्त10-11 करोड़ (एस्टीमेटेड)
8सम्राट पृथ्वीराज3 जून10.70
9गंगूबाई काठियावाड़ी25 फ़रवरी10.50 
10शमशेरा22 जुलाई10.20

आमिर खान की 4 साल बाद पर्दे पर वापसी

'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान ने लगभग 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की है। 1994 में आई सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'फ़ॉरेस्ट गंप' की इस हिंदी रीमेक को अद्वैत चंदन ने निर्देशित किया है और करीना कपूर, नागा चैतन्य, मानव विज और मोना सिंह की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है। आमिर को पिछली बार 2018 में रिलीज हुई 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' में देखा गया था, जो फ्लॉप साबित हुई थी।

और पढ़ें...

सारा अली खान के जन्म के वक्त सिर्फ 15 साल की थी उनकी दूसरी अम्मी करीना, सैफ की शादी में कहा था- मुबारक हो अंकल

मोनालिसा ने शॉर्ट टॉप में समंदर किनारे दिए ऐसे पोज कि लोग बोल उठे- पोर्न स्टार लग रही हो

उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत को लेकर कह दिया कुछ ऐसा कि क्रिकेटर को बोलना पड़ा- मेरा पीछा छोड़ दे बहन

RAKSHA BANDHAN: बॉलीवुड के 10 एक्ट्रेस, एक्टर की बहन बनीं और उसके साथ रोमांस करने में भी नहीं रहीं पीछे