सार
करन जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में ना सिर्फ लीजेंड्री एक्टर्स और सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं बल्कि इस फिल्म से कुछ स्टार किड्स भी अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं। जानिए कौन हैं ये स्टारकिड्स...
एंटरटेनमेंट डेस्क. अगर हम आपसे कहें कि करन जौहर (Karan Johar) की अगली फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky aur Rani ki Prem Kahani) से अरबाज खान (Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के बेटे अरहान (Arhaan) व माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के बेटे अरिन नेने (Arin Nene) भी डेब्यू करने जा रहे हैं तो चौंकिएगा मत। क्योंकि ऐसा सच में होने जा रहा है। हालांकि, ये दोनों बतौर एक्टर नहीं बल्कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) की तरह ही इस फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर का रोल प्ले रहे हैं। इन तीनों स्टारकिड्स को करन जौहर ने अपनी इस फिल्म पर फिल्म मेकिंग की तकनीक सिखाने के लिए रखा हुआ है।
7 साल बाद निर्देशन में लौट रहें हैं करन
बता दें कि करन खुद इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं और इसके जरिए वे 7 साल बाद डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। करन के निर्देशन में बनी आखिरी फीचर फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' (Ae Dil Hai Mushkil) थी जो 2016 में रिलीज हुई थी। हालांकि, इसके बाद वे 'लस्ट स्टोरीज' (Lust Stories) और 'घोस्ट स्टोरीज' (Ghost Stories) जैसी एंथोलॉजी फिल्मों के एक-एक सेगमेंट का निर्देशन कर चुके हैं।
हाल ही में पूरी हुई फिल्म की शूटिंग
बात करें 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की तो इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है। फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), शबाना आज़मी (Shabana Aazmi), धर्मेंद्र (Dharmendra) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) जैसे कलाकार एक्टिंग करते हुए नजर आएंगे। वहीं सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान और माधुरी दीक्षित के बेटे अरिन नेने वो स्टार किड्स हैं जो इस फिल्म से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर जुड़े हुए हैं। हाल ही में फिल्म की wrap-up पार्टी से सामने आई ग्रुप फोटोज में ये तीनों बाकी क्रू मेबर्स के साथ नजर आए हैं।
'यह फिल्म मेरे लिए जिगर के टुकड़े जैसी है'
बता दें कि फिल्म के wrap up सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर करते हुए करन ने कहा था, 'यह फिल्म मेरे जिगर के टुकड़े जैसी है। एक कहानी जो कि एक सफर बन गई और मैं हमेशा जिसका हाथ थामकर चलता रहा । इस फिल्म के लिए मैं सालों बाद जब डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठा तो मुझे ऐसा महसूस हुआ जैसे कि मैं घर वापस आ गया हूं। इस फिल्म के सेट पर हमारे पास लीजेंड्स और सुपरस्टार थे तो कैमरा के सामने यह सब जादू जैसा था, वहीं कैमरे के पीछे भी कुछ नहीं बदला और वहां भी मेरे लिए मेरी ए टीम पूरे वक्त मेरे साथ खड़ी रही। मैं आप सभी का शुक्रगुजार हूं जो आप सभी की बदौलत में इस कहानी को पर्दे तक ला सकें।' बता दें कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फरवरी 2023 में रिलीज होगी।
और पढ़ें...
सिंगर केके के बच्चों ने रीक्रिएट किया 'यारों...', शान और पापोन समेत कई सिंगर्स ने दिया ट्रिब्यूट