'मिर्जापुर 2' के एक सीन को लेकर उठे विवाद में वेब सीरीज के मेकर्स ने हिंदी उपन्यासकार सुरेंद्र मोहन पाठक से माफी मांग ली है। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज से विवादित सीन हटाने की बात भी कही है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से माफीनामा शेयर किया गया है। सुरेंद्र मोहन पाठक ने सीरीज के मेकर्स पर कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की थी। विवाद सीरीज के एपिसोड नं. 3 में दिखाए गए उस सीन को लेकर था, जिसमें कुलभूषण खरबंदा पाठक का नॉवेल 'धब्बा' पढ़ते दिखाई दिए और वॉयस ओवर में इरॉटिक सीन को डिस्क्राइव किया गया।

मुंबई. 'मिर्जापुर 2' (mirzapur 2) के एक सीन को लेकर उठे विवाद में वेब सीरीज के मेकर्स ने हिंदी उपन्यासकार सुरेंद्र मोहन पाठक (surendra mohan tripathi) से माफी मांग ली है। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज से विवादित सीन हटाने की बात भी कही है। फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से माफीनामा शेयर किया गया है, जिसमें सबसे नीचे सीरीज के क्रिएटर और राइटर पुनीत कृष्णा के साइन हैं। सुरेंद्र मोहन पाठक ने सीरीज के मेकर्स पर कॉपीराइट एक्ट के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की थी। विवाद सीरीज के एपिसोड नं. 3 में दिखाए गए उस सीन को लेकर था, जिसमें कुलभूषण खरबंदा पाठक का नॉवेल 'धब्बा' पढ़ते दिखाई दिए और वॉयस ओवर में इरॉटिक सीन को डिस्क्राइव किया गया।

Scroll to load tweet…


फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने ट्वीट कर लिखा- प्रिय सुरेंद्र मोहन पाठक, यह आपके द्वारा भेजे गए नोटिस से हमारे संज्ञान में आया है कि हाल ही में रिलीज वेब सीरीज मिर्जापुर 2 में एक सीन है, जिसमें सत्यानंद त्रिपाठी नाम का किरदार 'धब्बा' उपन्यास को पढ़ रहा है, जिसे आपने लिखा है। इसके साथ ही उस सीन में उपयोग हुए वॉयसओवर से आपकी और आपके प्रशंसकों की भावनाएं आहत हुई हैं। हम इसके लिए आपसे माफी मांगते हैं और आपको बताना चाहते हैं कि यह किसी भी तरह से आपकी प्रतिष्ठा को धूमिल करने या नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं किया गया था।